National news, international news, Israel- Humas war :इजराइल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध के बीच मंगलवार की देर रात गाजा के अस्पताल पर रॉकेट से हमले किए गए। इसमे सैकड़ों हताहत हुए। इसके बाद इजराइल और हमास दोनों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप-प्रत्यारोप मढ़ा। इधर, अस्पताल पर हुए हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने इस रॉकेट हमले में जान गंवाने वाले 500 से भी अधिक लोगों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही ट्वीट कर लिखा है कि इस हमले के पीछे जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उनकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
हमले के विरुद्ध कई देशों में प्रदर्शन
बता दें कि गाजा में अल अहलि अस्पताल पर देर रात हुए हमले में मरीजों उनके परिजनों, अस्पताल के स्टाफ समेत अन्य की जान चली गई। शामिल थे। मध्य पूर्व के कई देशों ने इस हमले की निंदा की है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि इस हमले को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है। वहीं, इजिप्ट ने इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ होनें की आशंका जताई है। इजराइल जवाबी कार्रवाई करते हुए अभी भी लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। कई देशों में इसके विरुद्ध प्रदर्शन भी हो रहे हैं।
इजराइल की नजर में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन दोषी
इजराइल ने इस हमले के लिए फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन को दोषी ठहराया है। 1981 में स्थापित पीजेआई मिस्र में फिलिस्तीनी छात्रों द्वारा स्थापित किया गया था। बताया जाता है कि इसका मुख्य उद्देश्य वेस्ट बैंक, गाजा और इजरायल द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए अन्य क्षेत्रों में फिलिस्तीनी राज्य स्थापित करना है।