Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Israel-Hamas war : 450 साल पहले हुई थी इस संबंध में भविष्यवाणी ! फ्रांसीसी दार्शनिक नास्त्रेदमस के अनुसार जानिए, कब होगा अमेरिका- चीन में युद्ध

Israel-Hamas war : 450 साल पहले हुई थी इस संबंध में भविष्यवाणी ! फ्रांसीसी दार्शनिक नास्त्रेदमस के अनुसार जानिए, कब होगा अमेरिका- चीन में युद्ध

Share this:

Israel Hamas war, Astrology,According to French philosopher Nostradamus, know what is going to happen in 2024, Global News, Israel-Havas war was predicted 450 hundred years ago : इजराइल और हमास के बीच की लड़ाई लम्बी खिंचती जा रही है। पिछले कई दिनों से यह चल रही है। इस युद्ध के कारण अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। आनेवाले साल 2024 को लेकर पहले ही बहुत भविष्यवाणी हो चुकी है। फ्रांसीसी दार्शनिक नास्त्रेदमस भी इन्हीं लोगों में से एक हैं। साल 2024 आने में महज कुछ महीने बाकी हैं। नास्त्रेदमस ने आज से सैकड़ों साल पहले साल 2024 के लिए भविष्यवाणियां की थीं। उनकी ये बातें अगर सच साबित हुईं, तो आनेवाला साल दुनिया के लिए सही नहीं रहनेवाला है।

‘2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आयेगी अस्थिरता’

नास्त्रेदमस जर्मनी में हिटलर के उदय से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की गोली मार कर हत्या समेत 100 लोगों के लिए भविष्यवाणी कर चुके हैं। वह अपनी कविताओं के माध्यम से भविष्यवाणियां करते थे। दुनियाभर के लोग उनकी कविताओं को डिकोड कर भविष्यवाणियों को सबके सामने लाते हैं। 2024 के लिए नासत्रेदमस की भविष्यवाणियां चिंता पैदा कर रही हैं। उनकी भविष्यवाणियों के अनुसार, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अस्थिरता आ सकती है और यहां गृह युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

अमेरिका और चीन के बीच हो सकता है युद्ध

नास्त्रेदमस की मानें, तो नये साल में अमेरिका और चीन के बीच युद्ध हो सकता है। उन्होंने अपनी कविता में कहा है कि ‘लाल शत्रु भय से पीला हो जायेगा, महान महासागर में भय होगा।’ कई लोग लाल शत्रु को कम्युनिस्ट चीन के तौर पर मानते हैं। नास्त्रेदमस ने अपनी पुस्तक में लिखते हुए चेतावनी दी है कि 2024 में न्यूक्लियर धमाका होगा, जो जलवायु पर गहरा असर डालेगा। नास्त्रेदमस के अनुसार 2024 में काफी अधिक जलवायु परिवर्तन होगा और धरती पहले की अपेक्षा ज्यादा गर्म हो जायेगी। इस साल हीटवेव की स्थिति अधिक रह सकती है।

Share this: