Global News, international, Israel-Hamas war : जब हमास के खिलाफ इजरायली हमले बंद हो जाएंगे, तब यहां किसका शासन होगा। गाजा में जारी इजरायली कार्रवाई के बीच अब ये सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि करीब 24 लाख की आबादी वाले गाजा पर 2007 से आतंकी संगठन हमास ने शासन किया है। इजरायल ने 1967 में गाजा पर कब्जा किया था और 2005 तक शासन किया था। इसके बाद गाजा की जिम्मेदारी फलस्तीनी प्राधिकरण (पीए) को दिया गया था। बाद में हमास ने सत्ता पर अपना कब्जा जमा लिया।
अमेरिकी विदेश मंत्री की राय, गाजा को वेस्ट बैंक के साथ कर दिया जाय एकीकृत
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले दिनों कहा था कि गाजा को वेस्ट बैंक के साथ एकीकृत कर दिया जाय। अमेरिकी विदेश मंत्री ने पिछले महीने कहा था कि पीए को हमास से गाजा पट्टी का नियंत्रण वापस लेना चाहिए। बता दें कि फलस्तीनी प्राधिकरण का वर्तमान में इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में आंशिक प्रशासनिक नियंत्रण है।
इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा- हम गाजा पर शासन करना नहीं चाहते, इसे एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं
हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल का गाजा पर फिर से कब्जा करने की योजना नहीं है। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम गाजा पर शासन नहीं करना चाहते, बल्कि हम इसे एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं। इजरायली पीएम ने कहा कि हमें एक सरकार की जरूरत पड़ेगी, जो वहां के लोगों के लिए काम करें। लोगों के बीच की हो। हालांकि, इसका गठन कैसे होगा, इसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा।