Global means, international news, Israel responded to Iran with a fierce bombing, entered the house and killed the field commander, Israel news, Iran news, tension in middle East : ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूरी दुनिया चिंतित थी। इसी बीच इसराइल ने ईरान में घुसकर उसके फील्ड कमांडर को ढेर कर दिया। इस दौरान इजरायली सेना मैं जबर्दस्त बमबारी भी की। इससे ईरान धुआं धुआं हो गया। बताते चले कि इसराइल के इस आक्रमण में दक्षिणी लेबनान में हिज्जबुल्ला फील्ड कमांडर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। लेबनान के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि पिछले 6 माह में एक सप्ताह के युद्धविराम के बाद फिर से हिंसा में वृद्धि हुई है। सूत्रों का दावा है कि इजरायल की जमीन पर इतनी मिसाइलों और ड्रोन्स से हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा।”
13 अप्रैल की रात को इसराइल पर हुआ था हमला
इधर, इजरायली सेना के मुखिया हरेजी हलेवी ने स्पष्ट किया कि ईरान से बदला लिया जाएगा। यह पहली बार है, जब इजरायल ने आधिकारिक तौर पर जवाब देने की बात कही है। इससे पहले सूत्रों के हवाले से दावे किए जा रहे थे। गौरतलब है कि 13 अप्रैल की रात तो इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला हुआ था। इसकी जिम्मेदारी ईरान ने ली। हमले में इजरायल को कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन उसकी साख को बड़ा धक्का लगा था। अभी तक के इतिहास में ईरान ने इजरायल पर कभी सीधा हमला नहीं किया था। जिसके बाद से ही इस बात को लेकर सभी की निगाहें टिकी हैं कि जवाबी कार्रवाई इजरायल की तरफ से कैसे की जाएगी। ऐसे में पूरे मीडिल ईस्ट में तनाव का माहौल है। दक्षिणी लेबनान में हिज्जबुल्ला फील्ड कमांडर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। लेबनान के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि आधे साल में एक सप्ताह के युद्धविराम के बाद फिर से हिंसा में वृद्धि हुई है।
ड्रोन हमले में तीन लोग घायल हुए
इजरायली सेना और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच गोलीबारी में आतंकवादी समूह ने उत्तरी इजरायल में दो हमलावर ड्रोन लॉन्च किए। मीडिया रिपोर्टों और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार हिजबुल्लाह ड्रोन हमले में तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इज़राइल रक्षा बलों ने कहा कि विस्फोटक से भरे दो ड्रोन ने बीट हिलेल के उत्तरी समुदाय के पास के इलाकों पर हमला किया। इज़रायली सेना ने कहा कि उसके विमान ने हिज़्बुल्लाह के तटीय क्षेत्र के कमांडर इस्माइल यूसुफ़ बाज़ पर हमला किया और उसे मार डाला।राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि सीमा से लगभग 15 किलोमीटर दूर ऐन बाल में एक कार पर इजरायली हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, बाद में कहा गया कि “दुश्मन के युद्धक विमानों” ने ऐन बाल से लगभग 10 किलोमीटर दूर शेहबिया में दो कारों पर हमला किया।