यूक्रेन संकट के बीच जापान हिन्द-प्रशांत से जुड़े क्वाड के नेताओं के बीच आपसी विचार-विमर्श जारी रखने की प्रक्रिया के तहत जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन अगले कुछ दिनों में आपस में वार्ता करेंगे।। विदेश मंत्रालय के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री किशिदा भारत यात्रा पर शनिवार को नई दिल्ली आ रहे हैं। वहीं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सोमवार को शिखर वार्ता होगी। क्वाड के इन तीनों नेताओं हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल शिखरवार्ता में भाग लिया था।
इन मसलों पर कर सकते हैं बात
कल भारत के दौरे पर आने वाले जापान के प्रधानमंत्री भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। समझा जाता है कि दोनों नेता रूस- यूक्रेन युद्ध और दक्षिण सागर में बढ़ रहे चीनी गतिविधियों पर खासा चर्चा करेंगे। भारत -जापान आपसी संबंध को और प्रगाढ़ कैसे किया जाए तथा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों देशों की क्या भूमिका हो सकती है। इस पर भी दोनों नेता बातचीत करेंगे।