Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jesus Statue Lighting : ब्राजील में जीसस के स्टेचू पर गिरी बिजली, कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा, आप भी देखें…

Jesus Statue Lighting : ब्राजील में जीसस के स्टेचू पर गिरी बिजली, कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा, आप भी देखें…

Share this:

Foreign News, Brazil, Jesus Statue, Lighting : ब्राजील से जुड़ी एक अद्भुत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां के प्रसिद्ध जीसस के स्टैच्यू पर शुक्रवार और शनिवार (10-11 फरवरी) की दरमियानी रात को बिजली गिरी और यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। सचमुच यह तस्वीर शानदार है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिजली ठीक जीसस के सिर के बीचोंबीच जाकर गिरती है। जीसस की ये मूर्ति समुद्र तल से 700 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर एक पहाड़ की चोटी पर स्थित है।

गिरती रहती है बिजली

ब्राजील के समाचार पोर्टल यूओएल ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के आंकड़ों के आधार पर बताया है कि जीसस की मूर्ति पर सालभर में औसतन 6 बार बिजली गिरती है। 2014 में जब बिजली गिरी थी तो मूर्ति की मरम्मत करनी पड़ी थी। बाद में एक और घटना में बिजली के झटके से मूर्ति के दाहिने हाथ के अंगूठे की नोक टूट गई थी।

स्थानीय फोटोग्राफर ने खींची तस्वीर

यह महसूस किया जा सकता है कि स्टैच्यू पर बिजली गिरने का वो पल वाकई में अद्भुत रहा होगा। एक स्थानीय फोटोग्राफर इस पल को कैमरे में कैद करने में सफल रहा। बता दें कि ब्राजील के एन्कैंटाडो में ये जीसस की दुनिया में तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है। इसका निर्माण अप्रैल 2022 में पूरा हुआ था। इसकी ऊंचाई 141 फुट के करीब है।

Share this: