Jordan (जॉर्डन) के अकाबा बंदरगाह पर अचानक टैंकर में ब्लास्ट हुआ और जहरीली गैस की चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो गई। 251 घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 27 जून की देर रात अकाबा पोर्ट पर एक टैंकर क्लोरीन गैस ले जा रहा था। क्रेन के करीब पहुंचते ही इसमें ब्लास्ट हो गया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद लोग जान बचाने के लिए भागते दिखे।
सरकार ने की घरों में रहने की अपील
अकाबा हेल्थ डिपार्टमेंट के हेड जमाल ओबेदियात ने कहा- हम शहर के लोगों से अपील करते हैं कि वो अगले आदेश तक अपने घरों में ही रहें। अगर दिक्कत ज्यादा है तो घरों के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह बंद रखें। हमें लगता है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है।