Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

PM मोदी की प्रशंसा पा चुके इस सोशल मीडिया स्टार पर चाकू से अटैक, लाठियों से भी पीटा,जानिए कारण

PM मोदी की प्रशंसा पा चुके इस सोशल मीडिया स्टार पर चाकू से अटैक, लाठियों से भी पीटा,जानिए कारण

Share this:

Social media (सोशल मीडिया) स्टार किली पॉल पर अज्ञात लोगों ने चाकू से Attack किया है और उन्हें लाठियों से भी पीटा गया है। किली पॉल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने अंगूठे में पट्टी और पैरों पर चोट के निशान के साथ एक स्ट्रेचर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पॉल पर हमला कैसे हुए और किसने किया है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पॉल की इंस्टाग्राम स्टोरी अब उनके यूट्यूब चैनल पर भी एक शॉर्ट वीडियो के रूप में उपलब्ध है।

तंजानिया के रहने वाले हैं पॉल

तंजानिया के रहने वाले पॉल को उनकी बहन नीमा के साथ लिप-सिंकिंग और हिंदी फिल्म के गीतों पर डांस वाले वीडियो के लिए जाना जाता है. उन्हें इस साल फरवरी में तंजानिया में भारतीय उच्चायोग द्वारा सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अवॉर्ड के बारे में पोस्ट भी किया था।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं प्रशंसा

पॉल की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। फरवरी में अपने मन की बात संबोधन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किली पॉल और उनकी बहन के काम के बारे में बात की थी। पीएम मोदी ने युवाओं से विभिन्न भाषाओं में प्रसिद्ध भारतीय गीतों के वीडियो बनाने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि यह न केवल उन्हें लोकप्रिय बनाएगा बल्कि नई पीढ़ी को देश की विविधता को भी प्रदर्शित करेगा। 

हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गानों पर लिप सिंक कर कर बनाया वीडियो

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने पर लिप-सिंक करने के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद से हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गानों पर उन्होंने  लिप-सिंक कर वीडियो बनाया है। इंस्टाग्राम पर उनके 3.6  मिलियन फॉलोअर्स हैं.आयुष्मान खुराना, गुल पनाग और ऋचा चड्ढा जैसे  भारतीय फिल्म हस्तियां भी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। उनका एक YouTube चैनल भी है जहां उनके सभी लोकप्रिय वीडियो पोस्ट किए जाते हैं।

Share this: