Know World Of Art, Aasif Sheikh On Playing Female Characters: कला की दुनिया जीवन की विविधताओं की जीवंतता का प्रमाण है। कलाकार के भीतर की कला समझेंगे, जानेंगे तो आप महसूस कर सकते हैं कि आप भी एक तरह का कलाकार ही हैं। मर्द कलाकार में औरत का चरित्र निभाने की ललक वास्तव में उसकी कला की महानता है।टीवी का सुपरहिट शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hai) आज भी दर्शकों के बीच काफी चर्चित है। इस शो में विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) का रोल प्ले करने वाले एक्टर आसिफ शेख घर-घर में फेमस हैं। विभूति के रोल में आसिफ शेख दमदार एक्टिंग और हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा इस शो में आसिफ अलग-अलग तरह के अतरंगी किरदार निभाते भी नजर आते हैं। खासतौर पर उन्हें महिला किरदारों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। हाल में आसिफ शेख ने खुलासा किया कि उन्हें भी पर्दे पर औरत बनने में बहुत मजा आता है।
55 की उम्र में भी जवां दिखते हैं आसिफ
टीवी और फिल्मी दुनिया के दमदार अभिनेता आसिफ शेख ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो में अब तक कई तरह के महिला किरदार निभा चुके हैं। 55 साल की उम्र में भी आसिफ पर्दे पर यंग किरदारों को आसानी से निभा लेते हैं। फैंस भी उनकी एक्टिंग स्किल और परफेक्शन के कायल हैं। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में बढ़ती उम्र में जवां किरदारों को निभाने की चुनौतियों के बारे में बात की।
औरत बनने में मजा आता है
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में आसिफ शेख ने कहा कि, उन्हें पर्दे पर औरत बनने में मजा आता है और यहां तक कि दर्शक भी उनके इस फीमेल ट्रांसफॉर्मेशन को देखना पसंद करते हैं। एक्टर ने कहा, उन्होंने शो में हर उम्र की महिला के रोल को निभाया है। शायद कई मेल एक्टर्स के लिए यह काफी चैलेंजिंग होता है लेकिन मैं फीमेल रोल को एंजॉय करता हूं।