Knowledge Gain, Salary For Service Top 10 Countries In World : सभी देशों के सभी क्षेत्रों के लोग अपना देश छोड़कर दूसरे देश में अच्छी सैलरी पाने के लिए नौकरी करने की इच्छा रखते हैं। जाकर करते भी हैं। भारतीय लोग भी बेहतर सैलरी की तलाश में विदेश जाते हैं।
अगर यह पूछा जाए कि सबसे अधिक सैलरी दुनिया के किस देश में मिलती है, तो यह बताना जरा कठिन है। रिसर्च से इसकी कुछ जानकारी सामने आई है। तो आज हम चर्चा करते हैं कि दुनिया के वे टॉप 10 देश कौन हैं, जो अपने प्रोफेशनल कर्मचारियों को सबसे अधिक सैलरी देते हैं। इस दृष्टि से देखें तो भारत का पोजिशन बहुत नीचे है।
पहला और दूसरा नंबर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर यानी पहले नंबर पर यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड है। स्विट्जरलैंड में कर्मचारियों को प्रतिमाह औसतन 6,096 डॉलर (5,04,495 रुपये) वेतन मिलता है। इसी वजह से प्रोफेशनल की यह सबसे पसंदीदा जगह है। इसी लिस्ट में दूसरे नंबर का देश लक्जमबर्ग है। लक्जमबर्ग भी एक यूरोपीय देश है। यह देश भी अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाता है। इस देश में कर्मचारियों को प्रतिमाह औसतन 5015 डॉलर (4,14,995 रुपये) वेतन मिलता है।
तीसरा से छठा नंबर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण पूर्व एशिया का देश सिंगापुर आता है। यह पर वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़े बताते हैं कि सिंगापुर में प्रोफेशनल को प्रतिमाह औसतन 4,989 डॉलर (4,12,780 रुपये) वेतन मिलता है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका – प्रतिमाह औसतन 4,245 डॉलर (3,51,205 रुपये), पांचवे नंबर पर आइसलैंड – प्रतिमाह औसतन 4,007 डॉलर (3,31,481 रुपये), छठवें नंबर पर कतर प्रतिमाह औसतन 3982 डॉलर (329359 रुपये) वेतन मिलता है।
सातवां से दसवां नंबर
सातवें नंबर पर डेनमार्क – प्रतिमाह औसतन 3,538 डॉलर (2,92,547 रुपये में), आठवें नंबर पर संयुक्त अरब अमीरात – प्रतिमाह औसतन 3,498 डॉलर (2,89,239 रुपये), नौवें नंबर पर नीदरलैंड – प्रतिमाह औसतन 3,494 डॉलर (2,84,000 रुपये), दसवें ऑस्ट्रेलिया – प्रतिमाह औसतन 3,391 डॉलर (2,80,439 रुपये) वेतन मिलता है।