Ladakh News : चीन रह-रह कर अपनी हरकतों से भारत के सामने ताकत दिखाने की असफल कोशिश करता है। वर्तमान में मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन ने चिढ़ाने वाली हरकत की है। वह यहां युद्धाभ्यास कर रहा है। उसने इंडियन आर्मी के करीब से एक एयरक्राफ्ट गुजारा। वायुसेना सक्रिय हुई तो एयरक्राफ्ट भाग गया। घटना जून के आखिर की बताई जा रही है। मीडिया में यह जानकारी 8 जुलाई को आई। भारत ने इस घटना को लेकर चीन के सामने कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दी है।
इंडियन एयर फोर्स के एक्टिव होते ही…
दरअसल, LAC के पास चीनी एयरफोर्स के युद्धाभ्यास करने का खुलासा हुआ है। इसमें वायु रक्षा हथियारों का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है। जून के आखिरी हफ्ते में चीन का एक एयरक्राफ्ट LAC पर तैनात भारतीय जवानों की पोजिशंस के बहुत नजदीक आ गया था। रडार पर चीनी एयरक्राफ्ट नजर आते ही इंडियन एयरफोर्स एक्टिव हो गई। एयरफोर्स ने इसे घुसपैठ माना और चीनी एयरक्राफ्ट को मार गिराने के लिए अपनी मिसाइलों को एक्टिव कर दिया। भारत की चेतावनी के बाद चीनी एयरक्राफ्ट वापस चला गया।