Global News, Australia, Miracle Happens, Person Missing In Sea For 3 Months, Found Alive : चमत्कार होते रहता है। जो सामान्य रूप से घटित नहीं होता, कभी-कभार हमारी आंखों के सामने घटित होने पर थोड़े समय के लिए अविश्वसनीय लगता है, लेकिन जो आंखों के सामने देर तक रहे, वही तो प्रमाण है। ऐसी ही एक घटना ऑस्ट्रेलिया से सामने आई है।
कुत्ता भी साथ था
यह हम सब जानते हैं कि समंदर के बीचों बीच अगर कोई गुम हो जाए तो उसका जिंदा रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया का एक शख्स तीन महीने बाद समुद्र से जिंदा बच निकला। ये शख्स इसी साल अप्रैल में अपने कुत्ते के साथ समुद्र में लापता हो गया था। लेकिन, मछुआरों की एक नाम ने उसे ढूंढ निकाला. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 54 साल के टिमोथी लिंडसे शैडॉक एक नाविक हैं, जिन्हें समुद्र में वक्त गुजारना बेहद पसंद है। अप्रैल में वह समुद्र में गुम हो गए। उनके साथ उनका पालतू कुत्ता बेला था। बताया जाता है कि मैक्सिको की मारिया डेलिया नाव के मछुआरों ने उन्हें बचा लिया और मंजानिलो शहर में लेकर पहुंचे। तीन महीने तक समुद्र में भटकने के बाद शैडॉक और उनके कुत्ते का जिंदा बच जाना वाकई चमत्कार है।
अब अच्छा महसूस कर रहे शैडॉक
खुद शैडॉक को भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि वह जीवित हैं। उन्होंने कहा कि, “मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं। मैं आपको बताता हूं, मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं,” मेक्सिको सिटी से लगभग 337 किमी (210 मील) पश्चिम में बंदरगाह शहर सुरक्षित पहुंचे शैडॉक काफी खुश नजर आए। उन्होंने मछली पकड़ने वाली कंपनी और नाव कप्तान का आभार जताया। शैडॉक कहते हैं, “मैं जीवित हूं और मैंने वास्तव में नहीं सोचा था कि मैं इसे हासिल कर पाऊंगा, मैं और मेरा कुत्ता बेला दोनों अच्छा महसूस कर रहे हैं।