American Mother, Mother Of Thousands Children, Donates Breast Milk For Other children : मां के स्तन से निकला दूध बच्चे की जिंदगी होता है। उसके लिए अमृत का काम करता है। जब कोई एक मां अपने ब्रेस्ट मिल्क को हजारों बच्चों के लिए दान करती है, तो वह महानता की प्रतिमूर्ति बन जाती है। अमेरिका में एक ऐसी ही मां है। शायद दुनिया की पहली इस तरह की मां। यह मां अब तक हजारों बच्चों को जिंदगी दे चुकी हैं। इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
दो बच्चों की हैं मां
यह मां हैं अमेरिका में रहने वाली एलिजाबेथ एंडरसन की, जो पिछले कई वर्षों से यह नेक काम कर रही हैं। एंडरसन खुद 2 बच्चों की मां हैं, लेकिन उन्होंने हजारों बच्चों का पालन-पोषण किया है। यहां तक कि तमाम प्रिमेच्योर बेबी की जान बचाने में भी मदद की है। गिनीज बुक के मुताबिक, 20 फरवरी 2015 से 20 जून 2018 तक उन्होंने एक मिल्क बैंक को 1600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान क्या है। यह किसी भी महिला द्वारा ब्रेस्ट मिल्क दान करने का रिकॉर्ड है। उनकी यह कोशिश आज भी जारी है।
10350 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर चुकी
एलिजाबेथ कहती हैं, यह केवल उस दूध का हिसाब है जो 2015 और 2018 के बीच मैंने एक दूध बैंक को दान किया। इसके अलावा भी तमाम बच्चों के लिए दूध मुहैया करा चुकी हूं। पिछले 9 वर्षों में 10350 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर चुकी हूं। एंडरसन ने बताया कि वे सिर्फ उन्हीं लोगों को दान देती हैं, जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आखिर उन्हें यह आइडिया कहां से आया। इस सवाल पर एंडरसन ने बताया कि पहले वह ज्यादातर दूध फेंक दिया करती थीं। एक दिन उन्हें लगा कि अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो दुनिया में तमाम बच्चे ऐसे हैं जिनकी जान बचा सकती हैं। जब दूसरी बेटी हुई तो एक हफ्ते बाद ही उन्होंने अपना दूध दान करना शुरू कर दिया। वह हर रोज पंप से 6 लीटर दूध निकालती हैं। बोतल में पैक करती हैं और मिल्की बैंक को दान में दे देती हैं।
इतना अधिक दूध होने का कारण
सामान्य रूप से किसी महिला के स्तन में इतना दूध आ ही नहीं सकता है। हाइपरलैक्टेशन सिंड्रोम की वजह से एलिजाबेथ में ज्यादा दूध बनता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसकी वजह से खूब सारा ब्रेस्ट मिल्क बनता है और एक समय ओवरफ्लो की स्थिति बन जाती है। एलिज़ाबेथ ने कहा, मेरा शरीर प्रोलैक्टिन नामक बहुत सारा हार्मोन बनाता है और यही दूध उत्पादन को बढ़ाता है। हालांकि, यही एकमात्र कारण नहीं है कि वह इतना अधिक स्तनदूध पैदा करने में सक्षम हैं। अगर आप पंप करना जानती हैं तो आप बहुत सारा दूध निकाल सकती हैं।