Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Murder : कार में बैठते वक्त दनादन शुरू हो गई फायरिंग, सिर में उतार दी तीन गोलियां, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार…

Murder : कार में बैठते वक्त दनादन शुरू हो गई फायरिंग, सिर में उतार दी तीन गोलियां, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार…

Share this:

Global news Update, Ecuador, President Candidate Shot Dead : इंटरनेशनल मीडिया से अत्यंत सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की सिर में एक के बाद एक तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। हमला तब किया जब फर्नांडो रैली करने के बाद कार में बैठ रहे थे। फर्नांडो की हत्या की पुष्टि करते हुए इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने कहा है कि आरोपियों का बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सिक्योरिटी ऑफिशियल्स की बैठक बुलाई है।

20 अगस्त को होना है चुनाव

59 साल के पत्रकार विलाविसेंशियो 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के आठ उम्मीदवारों में से एक थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में फर्नांडो सुरक्षा कर्मियों से घिरे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वो जैसे ही कार में बैठते हैं तो गोलियां चलनी शुरू हो जाती हैं। इस अटैक में 2 पुलिस अधिकारियों समेत 9 लोग घायल हुए हैं। फर्नांडो के कैंपेन मैनेजर ने बताया है कि उन्हें काफी पहले से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक हमलावर ने लोगों की तरफ ग्रेनेड भी फेंका था, हालांकि ग्रेनेड फटा नहीं।

वर्तमान राष्ट्रपति के थे कड़े आलोचक

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ा था। हालांकि, सिक्योरिटी ऑफिशियल्स की तरफ से की गई गोलीबारी में उसकी मौत हो गई। फर्नांडो के कैंपेन मैनेजर जुकियालांडा ने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से अपील की है कि वो इक्वाडोर में लगातार बढ़ती हिंसा और नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। जुकियालांडा ने कहा- इक्वाडोर के लोग रो रहे हैं। राजनीति की वजह से किसी की जान नहीं जानी चाहिए। फर्नांडो इक्वडोर के पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोर्रिया के कड़े आलोचक रह चुके हैं। इसके लिए उन्हें 18 महीने जेल में रहना पड़ा था। बाद में वो इक्वाडोर से पड़ोसी देश पेरू चले गए थे।

Share this: