Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कट्टरपंथी देश ईरान में मुस्लिम लड़कियों ने उतारा हिजाब, वीडियो देख भड़के कट्टरपंथी, अब पुलिस…

कट्टरपंथी देश ईरान में मुस्लिम लड़कियों ने उतारा हिजाब, वीडियो देख भड़के कट्टरपंथी, अब पुलिस…

Share this:

रूढ़िवादी परंपराओं को लेकर कट्टरपंथी रुख अपनाने वाले देश ईरान में सभी महिलाओं और किशोर लड़कियों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है। लेकिन वहां मुस्लिम लड़कियां इस कानून का कल आदमी बात कर रही हैं। ईरान पुलिस ने दक्षिणी शहर शिराज में स्केटबोर्डिंग डे पर हिजाब न पहनने के लिए कई किशोरी लड़कियों को गिरफ्तार किया है। सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिराज पुलिस प्रमुख फराज शोजाई ने बताया कि कई लड़कियों ने स्पोर्ट इवेंट के अंत में धार्मिक मान्यताओं और कानूनी नियमों को तोड़ते हुए हिजाब उतार दिए। पुलिस ने इस मामले को लेकर कई आयोजकों को भी गिरफ्तार किया है।

15 जुलाई को ईरान में निकाला जाएगा मार्च

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार आयोजन, जिसमें दर्जनों किशोरों ने सख्त इस्लामिक नियमों का उल्लंघन किया। ऐसा करने के आरोप में पांच आयोजकों को हिरासत में लिया गया है। ईरान की सोशल मीडिया पर शिराज में आयोजित ‘गो स्केटबोर्डिंग डे’ का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ने धार्मिक कट्टरपंथियों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। रूढ़िवादी देश ईरान में सभी महिलाओं और किशोर लड़कियों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है। शोजाई ने कहा, ‘धार्मिक और कानूनी नियमों का पालन किए बिना किसी स्पोर्ट्स या नॉन-स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन करना सख्त मना है और आयोजकों को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी।’ शिराज के गवर्नर लोटफुल्ला शेबानी ने कहा कि इवेंट का आयोजन सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रीय नियमों को तोड़ने के उद्देश्य से किया गया था। शिराज में 15 जुलाई को जुमे की नमाज के बाद ‘हिजाब की पवित्रता के समर्थक’ शीर्षक से एक मार्च निकाला जाएगा।

महिला और पुरुषों का एकसाथ डांस करना मना

इस घटनाक्रम में ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 120 लोगों को कथित ‘आपराधिक गतिविधियों’ के लिए गिरफ्तार किया गया है। जैसे शराब पीना, पुरुषों और महिलाओं का एक साथ डांस करना और हिजाब उतारना। ईरान के कानून के मुताबिक देश में सिर्फ गैर-मुस्लिम नागरिक ही धार्मिक उद्देश्यों से शराब का सेवन कर सकते हैं जबकि पुरुषों और महिलाओं का एकसाथ डांस करना मना है।

Share this: