Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Name Change : क्या आपने सुना, बदल गया Twitter का नाम, मस्क ने…

Name Change : क्या आपने सुना, बदल गया Twitter का नाम, मस्क ने…

Share this:

Global News Update, America, Elon Musk Changed Name Of Twitter : सोशल मीडिया की दुनिया में अचानक इतना बड़ा परिवर्तन। क्या आपने सुना, एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter का अचानक नाम ही बदल डाला है।  ट्विटर को अब X के नाम से जाना जाएगा। ट्विटर का डोमेन भी अब Twitter.com से X.com हो गया है। यदि आप x.com पर विजिट करते हैं तो यह आपको twitter.com पर रीडायरेक्ट करेगा। एलन मस्क ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है।

ट्विटर के लोगों को भी बदलने की तैयारी

Twitter के लोगो को भी एलन मस्क ने बदलने की तैयार कर ली है। मस्क ने ट्वीट करके इस बदलाव का संकेत दिया है। मस्क ने लिखा कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।

मस्क ने पिछले साल खरीदा था

गौरतलब है कि एलन मस्क ने पिछले साल करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। उसके बाद से ही वे ट्विटर से रेवेन्यू जेनरेट करने में जूझ रहे हैं। रेवेन्यू के लिए ही एलन मस्क ने ब्लू टिक को पेड किया यानी अब सिर्फ उसे ही ब्लू टिक मिलेगा जो पैसे देगा। इसके अलावा एलन मस्क ने फ्री अकाउंट से ट्वीट करने और ट्वीट देखने पर भी लिमिट लगा दी है। डायरेक्ट मैसेज को भी पेड करने जा रहे हैं। एलन मस्क ने कटौती के लिए मालिक बनते की ही कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला था, जिसमें भारतीय मूल के ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल थे।

Share this: