Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

NASA : अंतरिक्ष में उगाया टमाटर, एक गुच्छा गायब हुआ तो समझा एलियन ने खा लिया , लेकिन… 

NASA : अंतरिक्ष में उगाया टमाटर, एक गुच्छा गायब हुआ तो समझा एलियन ने खा लिया , लेकिन… 

Share this:

Antriksh mein ugaya tamatar, ek guchcha gayab hua to samjha union ne kha liya, Lekin, NASA, scientist, tomato, aliens, mystery of space, international news :  आठ माह बाद अंतरिक्ष में उगाये टमाटर कहां गये। नासा ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है। महीनों पहले एक अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में टमाटर उगाये थे। टमाटरों के गुच्छे काटने के बाद उनमें से एक खो गया था। तब वैज्ञानिकों को लगा की उस टमाटर के गुच्छे को एलियन ने खा लिया है, लेकिन अब इतने महीनों बाद नासा ने इस सच से पर्दा उठा दिया है कि आखिर टमाटरों का वह गुच्छा कहां गया। हाल ही में नासा के वैज्ञानिकों ने एक लाइव प्रसारण के दौरान इस पूरे रहस्य के पीछे की सच्चाई से पर्दा उठाया है। पता चला है कि टमाटर किसी ने खाया नहीं था। वह अब मिल गया है। हालांकि, नासा के वैज्ञानिक इस सच से पर्दा उठाने में नाकाम रहे कि टमाटर अभी किस स्थिति में हैं।

नासा ने लाइव वीडियो दिखाया

नासा ने लाइव प्रसारण के एक वीडियो में दिखाया है कि कैसे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर सवार अंतरिक्ष यात्री यह पूछने पर हंसने लगते हैं कि क्या ऐसा कुछ है, जो उन्होंने खो दिया है। अभी भी खोज रहे हैं? अंतरिक्ष यात्रियों में से एक ने उत्तर देते हुए कहा कि हमें शायद कुछ ऐसा मिल गया है, जिसकी कोई काफी समय से तलाश कर रहा था। हमारे अच्छे मित्र फ्रैंक रूबियो, जो घर जा रहे थे, को काफी समय से टमाटर खोने के लिए दोषी ठहराया गया है। लेकिन, अब हमने उन्हें इस इल्जाम के लिए दोषमुक्त कर दिया है। 

रुबियो 371 दिनों तक अंतरिक्ष स्टेशन पर थे

रिपोर्ट के अनुसार रुबियो 371 दिनों तक अंतरिक्ष स्टेशन पर थे और उन्होंने किसी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री द्वारा माइक्रोग्रैविटी में बिताये गये सबसे लम्बे समय का रिकॉर्ड बनाया है। खोये हुए टमाटर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से यह सिर्फ मानव स्वभाव है। बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने ऐसा कहा कि शायद मैंने टमाटर खा लिया है या एलियंस उसे खा गये हैं? लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। टमाटर अब मिल गया है। उन्होंने टमाटर की स्थिति के बारे में कहा कि यह सम्भवत: इस हद तक सूख गया है कि आप यह नहीं बता सकते कि यह क्या था।

Share this: