Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब भारत की जमीन पर नेपाल की हरकत, जानिए सच्चाई की तस्वीर

अब भारत की जमीन पर नेपाल की हरकत, जानिए सच्चाई की तस्वीर

Share this:

इंडिया की जमीन पर चीन के कब्जे के मसले पर गंभीर चर्चाएं होती रहती हैं। कभी-कभार सच्चाई को छुपाने की भी कोशिश की जाती है। अब भारत की जमीन पर नेपाल की हरकत भी हमारी आंखें खोलने वाली है। नेपाल ने उत्तराखंड के चंपावत में नेपाल-भारत बॉर्डर पर 5 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी है। दूसरी तरफ स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने भी इसे लेकर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी है।

मकान और झुग्गी झोपड़ियां बना ली

वन विभाग का कहना है कि नेपाल ने पिछले 30 सालों में उसकी जमीन पर कब्जा करके मकान और झुग्गी झोपड़ियां बना ली हैं। SSB के असिस्टेंट कमांडेंट अभिनव तोमर ने बताया कि यह कब्जा हाल में नहीं किया गया है। अब सर्वे ऑफ इंडिया और सर्वे ऑफ नेपाल की टीम इस विवाद को हल करेंगी।

इस जगह को लेकर कई बार भारतीय और नेपाली अधिकारियों में विवाद हो चुका है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार को भेजी गई है रिपोर्ट

इलाके के रेंजर महेश बिष्ट का कहना है कि उन्होंने भी कई बार राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को इसे लेकर रिपोर्ट भेजी हैं। वहीं, दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अतिक्रमण को लेकर 2010 से 2021 के बीच तीन बार गृह मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार को रिपोर्ट भेजी है।

Share this: