Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नेपाल की जेन दीपिका गैरेट ने मिस यूनिवर्स 2023 में हिस्सा लेकर रचा इतिहास

नेपाल की जेन दीपिका गैरेट ने मिस यूनिवर्स 2023 में हिस्सा लेकर रचा इतिहास

Share this:

Nepal’s Jane Deepika Garrett created history by participating in Miss Universe 2023, Global News, international news, Nepal news : आमतौर पर ब्यूटी पेजेंट्स में बेहद स्लिम, टॉल और बेहद खूबसूरत महिलाएं हिस्सा लेती हैं। ब्यूटी पेजेंट्स के कुछ खास प्रोटोकॉल होते हैं, जिनपर इनका आयोजन होता आ रहा है। इसी बीच इस वर्ष मिस यूनिवर्स 2023 ब्यूटी पेजेंट में कुछ ऐसा देखने को मिला जो रूढ़िवादिता को तोड़ने के लिए काफी है। इस वर्ष जहां इस ब्यूटी पेजेंट में ट्रांसजेंडर प्रतियोगी ने हिस्सा लिया, वहीं एक प्लस साइज मॉडल ने भी रैंप पर आत्मविश्वास के साथ वॉक किया। इसी के साथ इस प्लस साइज मॉडल ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बता दें कि यह मॉडल नेपाल की है, जिसका नाम जेन दीपिका गैरेट है, जो मिस नेपाल हैं। इस वर्ष मिस नेपाल जेन दीपिका ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जाकर काफी अधिक सुर्खियां बटोरी हैं।

दीपिका पहली प्लस साइड मॉडल हैं

बतौर कंटेसटेंट ब्यूटी पेजेंट में पहुंचनेवाली 22 वर्षीय जेन दीपिका पहली प्लस साइड मॉडल हैं। गैरेट ने अल साल्वाडोर में आयोजित प्री मुकाबलों में रैंप वॉक में हिस्सा लिया। उनकी रैंप वॉक और उनके कॉन्फिडेंस को देखकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता भी हासिल की। जेन के कॉन्फिडेंस ने कई लोगों को प्रभावित किया है। हालांकि, प्लस साइज मॉडल को देख कर कई लोगों ने हंगामा भी मचाया है। 

जेन साथ लायीं पॉजिटिव एटिट्यूड

नेपाल की प्लस साइज मॉडल जेन दीपिका गैरेट ने जैसे ही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, वैसे ही उन्होंने खास डिबेट को भी बढ़ावा दे दिया है। हालांकि, उनके मिस यूनिवर्स में शिरकत करने से बॉडी पॉजिटिविटी को बढ़ावा मिला है। वहीं, बॉडी शेमिंग करने वालों को तमाचा भी पड़ा है। जेन ने कहा कि सभी ब्यूटी को साइज की परवाह किये बिना फैशन और ब्यूटी के सेक्टर में खुद को रिप्रेजेंट करना चाहिए। खुद को सेलिब्रेट जरूर करना चाहिए। इससे पॉजिटिविटी आती है।

हार्मोनल कारणों से बढ़ा वजन

मिस नेपाल बननेवाली जेन दीपिका गैरेट ने इस टूर्नामेंट में कुल 20 उम्मीदवारों को मात दी थी। जेन पेशे से मॉडल, नर्स और बिजनेस डेवलपर हैं। महिलाओं में होने वाले हार्मोनल चेंज और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने काफी जागरूकता फैलायी है। बताते हैं कि हार्मोनल परेशानियों के कारण ही जेन का वजन अधिक बढ़ा था।

6d8c56f9 562c 450f ab9f 6d1a53b0ddaa 1
Nepal 2

Share this: