Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

New Face : आप भी देखिए स्पेस से कैसा दिखता है, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, इस बार ISRO ने…

New Face : आप भी देखिए स्पेस से कैसा दिखता है, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, इस बार ISRO ने…

Share this:

See India from Space, ISRO : हम भारतवासी गर्व करते हैं कि सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा। अंतरिक्ष से भारत को हमने कई बार देखा है। ऐसी तस्‍वीरें या वीडियो अक्‍सर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa), इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) के जरिए देखने को मिलते हैं। इस बार जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, उन्‍हें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो (ISRO) के अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-06) ने कैप्‍चर किया है। EOS-06 ने पृथ्‍वी की हैरान करने वाली तस्‍वीरें ली हैं। इनमें भारत भी दिखाई दे रहा है। इस सैटेलाइट को ओशनसैट-3 के नाम से भी जाना जाता है। 

ओशन कलर मॉनिटर की मदद

जानकारी के अनुसार, तस्‍वीरों को सैटेलाइट के ओशन कलर मॉनिटर (OCM) की मदद से खींचा गया। तस्‍वीरों में हर एक महाद्वीप को देखा जा सकता है। इनमें 1 से 15 फरवरी 2023 के बीच हमारा ग्रह कैसा था, यह भी पता चलता है। तस्‍वीरों के बारे में कुछ दिलचस्‍प जानकारियां भी सामने आई हैं। 

300 GB डाटा की प्रोसेसिंग

इसरो ने बताया है कि उसने 2,939 इमेजेस को मिलाकर और 300GB डेटा की प्रोसेसिंग के बाद इन तस्‍वीरों को तैयार किया। स्‍पेस एजेंसी ने कहा है कि ये तस्‍वीरें जमीन और महासागरों पर ग्‍लोबल वनस्‍पति कवर (global vegetation cover) की जानकारी देती हैं। सैटेलाइट में लगा ओशन कलर मॉनिटर पृथ्‍वी को बारीकी से समझ सकता है।

Share this: