Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सुरक्षा क्षेत्र में नया अविष्कार : इजरायल ने बनाया दीवार के आर-पार देखने वाला यंत्र,  अब सैनिक दुश्मन पर कर सकेंगे और सटीकता से वार

सुरक्षा क्षेत्र में नया अविष्कार : इजरायल ने बनाया दीवार के आर-पार देखने वाला यंत्र,  अब सैनिक दुश्मन पर कर सकेंगे और सटीकता से वार

Share this:

सुरक्षा मामलों में इजराइली तकनीक का दुनिया लोहा मानती है। इस दिशा में इसराइल ने एक बड़ा अविष्कार किया है। इसने अविष्कार से खासकर सुरक्षाबलों को बड़ी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि इसराइल ने दीवार के आर पार देखने वाला डिवाइस तैयार किया है। इस डिवाइस के सहारे सुरक्षा बल और सटीक हमले करने में सफल होंगे। इजरायल की एक कंपनी ने ‘Xaver 1000’ डिवाइस तैयार किया है। इसे तीसरी आंख भी कहा जा रहा है। यह दीवार के दूसरी तरफ मौजूद हर जिंदा प्राणी की पहचान कर लेती है। अब इस सिस्‍टम का इस्‍तेमाल इजरायल की सेना कर रही है।

और हाईटेक और मारक हुई इसराइली सेना

इजरायली सेना ने इस एआई सिस्‍टम ‘ Xaver 1000’ डिवाइसका इस्‍तेमाल करना शुरू भी कर दिया है। इजरायली सैनिक अब हमला करने से पहले दीवार के उस पार आसानी से देख पा रहे हैं। कैमेरो टेक कंपनी ने इस जेवेर 1000 का निर्माण किया है जो एल्‍गोरिद्म का इस्‍तेमाल करके दीवार के पार भी अपने लक्ष्‍य का पहचान कर लेती है। जेवेर 1000 को यूजर दीवार पर खुद ही लगा सकते हैं और इससे एक उच्‍च क्‍वालिटी का रेजोल्‍यूशन दिखाई पड़ता है जिससे यूजर यह पता लगा सकता है कि दूसरी तरफ मौजूद व्‍यक्ति बैठा है, खड़ा है या लेटा है।

हीरे की तरह से डिजाइन की गई डिवाइस

यह नया सिस्‍टम अपने लक्ष्य की माप देने में हुई सक्षम है। यह तय कर सकता है कि यह तस्‍वीर वयस्‍क, बच्‍चे या पशु की है। इससे सैनिक या पुलिसकर्मी यह जान पा रहे हैं कि दीवार के दूसरी तरफ कौन मौजूद है। यह डिवाइस हीरे की तरह से डिजाइन की गई है। इसके 4 फ्लैप हैं, जो बाहर की ओर खुलते हैं। अकेला सैनिक इस पूरे सिस्‍टम का इस्‍तेमाल कर सकता है। उसे दीवार में इस सिस्‍टम को लगाना होता है और जानकारी मिल जाती है।

इस डिवाइस में 10।1 इंच का डिस्प्ले भी मौजूद

इस सिस्‍टम के बीच में एक 10.1 इंच का डिस्‍प्‍ले लगाया गया है जिसमें नेविगेशनल सिस्‍टम भी है जो यूजर को कमरे के चारों को सर्च करने की सुविधा देता है। इससे पता चल जाता है कि कमरे के अंदर कौन छ‍िपा है। कंपनी का दावा है कि यह जावेर 1000 सिस्‍टम सेना, पुलिस, खुफिया यूनिट और खोज तथा बचाव करने वाले दल के लिए बेहद आवश्‍यक सिस्‍टम है। अगर यह स‍िस्‍टम सफल रहता तो आतंकवाद से जूझ रहे भारत के लिए भी यह तीसरी आंख बहुत कारगर साबित हो सकती है।

Share this: