Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

NEW SCENE APPEARED : रूसी अटैक के बीच यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन, सड़कों पर…

NEW SCENE APPEARED : रूसी अटैक के बीच यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन, सड़कों पर…

Share this:

Russia (रूस) का युद्ध के 46 वें दिन 10 अप्रैल को यूक्रेन पर हमले जारी हैं। इस बीच एक नयी तस्वीर इंटरनेशनल मीडिया में उभर कर सामने आई है। तस्वीर बता रही है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री यूक्रेन पहुंचे हुए हैं और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ राजधानी कीव का जायजा ले रहे हैं। अपनी इस औचक यात्रा के दौरान वह कीव की सड़कों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ घूमते हुए दिखे। यूक्रेन की सरकार द्वारा शेयर किए गए दो मिनट से अधिक लंबे वीडियो में दोनों नेताओं को स्नाइपर्स और अन्य सुरक्षा के बीच सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है। कीव के मुख्य क्रेशचैटिक सड़क से मैदान स्क्वायर जाते समय दोनों राहगीरों का अभिवादन करते हैं।

एक राहगीर ने कहा, हमें आपकी जरूरत

राहगीरों में से एक यूक्रेन की राजधानी में ब्रिटिश नेता को देखकर भावुक दिखाई दे रहा था। उसने कहा, “हमें आपकी ज़रूरत है।” जॉनसन ने भी उसका जवाब दिया। ब्रिटिश पीएम बोले, “आपसे मिलकर अच्छा लगा। हमें मदद करने का सौभाग्य मिला है। आपके पास एक अच्छे राष्ट्रपति मिस्टर ज़ेलेंस्की हैं।”

किसी G-7 देश की पहली यात्रा

24 फरवरी को रूस द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद से किसी जी-7 नेता की यह पहली यात्रा थी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने 120 बख्तरबंद वाहनों और नयी एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम का वादा किया है। उन्होंने विश्व बैंक के ऋण में अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर की भी पुष्टि की है। इससे यूके की कुल ऋण गारंटी एक अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

Share this: