Non husband-wife couple is not allowed for sex. अब इसे प्यार पर सख्त पहरा कहें या सांस्कृतिक परंपरा की दुहाई, लेकिन है यह सच्चाई। अरब देश कतर में गैर पति-पत्नी का सेक्स करना कानूनन बड़ा जुर्म है। यह कानून विदेशियों पर भी समान रूप से लागू होता है। गौरतलब है कि कतर में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमी पहुंचेंगे। इसी बीच यहां साफ कर दिया गया है कि विदेशी मेहमानों को इस देश के सख्त कानूनों का पालन करना होगा। यहां की पुलिस ने बताया है कि गैर पति-पत्नी कपल को सेक्स करने पर 7 साल तक की जेल हो सकती है। इसके अलावा भी कतर सरकार की ओर से कई दूसरे कड़े कानून लागू किए गए हैं, जिनका पालन करना पश्चिमी पर्यटकों के लिए हो सकता है।
गैर पति-पत्नी कपल सहमति से भी नहीं कर सकते सेक्स
बता दें कि कतर में इस्लामी सरिया कानून लागू है। इसके मुताबिक सिगंल्स का आपस में सेक्स करना बड़ा अपराध है। साथ ही समलैंगिता के लिए भी यहां सजा का प्राविधान है। ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट में कतर पुलिस के हवाले से बताया गया है कि ऐसे अपराधों के लिए विदेशी नागरिकों को भी 7 साल की जेल हो सकती है। गैर पति-पत्नी कपल का सहमति से सेक्स करना भी अपराध माना जाएगा।
मैच के बाद शराब पीने और पार्टी करने पर भी बैन
कतर में फुटबॉल मैच के बाद पार्टी करने और शराब पीने पर भी बैन रहेगा। साथ ही अगर दो स्त्री-पुरुष के सरनेम एक जैसे नहीं हैं, तो उन्हें होटल में एक साथ कमरा नहीं दिया जाएगा। एक साथ कमरा लेने के लिए उन्हें साबित करना पड़ेगा कि वे पति-पत्नी हैं।