Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

किसी को पता भी नहीं चला और अचानक बर्फ की चट्टान से जा टकराया यह विशाल जहाज, मच गई चीख-पुकार..

किसी को पता भी नहीं चला और अचानक बर्फ की चट्टान से जा टकराया यह विशाल जहाज, मच गई चीख-पुकार..

Share this:

Norway News : नॉर्वे के क्रूज़ शिप (Norwegian Cruise Ship ) में सवार डर-सहमे यात्रियों का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी को पता भी नहीं चला और एक विशाल जहाज अलास्का के नज़दीक बर्फ की चट्टान से जा टकरा गया।  

ट्विटर पर शेयर किया गया है वीडियो

CNN के अनुसार, नार्वे का जहाज सनशिप 9 रातों की यात्रा के दौरान हबार्ड ग्लेशियर (Hubbard Glacier) की तरफ बढ़ रहा था, तभी अचानक वह एक तैरती हुई बर्फ की चट्टान से भिड़ गया।  यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया। इसमें दिखता है कि एक सलेटी रंग की एक बर्फ की चट्टान समुद्र में तैर रही थी और जैसे ही जहाज उससे भिड़ता है वो बुलबुले बनाते हुए डूबने लगती है। समुद्र के बीच में जहाज के बर्फ की चट्टान के भिड़ जाने से यात्री भयभीत हो जाते हैं और चीख-पुकार मच जाती है।

बाकी बची यात्रा रद्द

 यह बर्फ की चट्टान दो मीटर से कुछ कम दिख रही थी और पानी में एक मीटर से कुछ कम डूबी हुई थी। आउटलेट के अनुसार, कंपनी ने पु्ष्टि की है कि उसने क्रूज़ की बाकी की यात्रा रद्द कर दी है और जहाज को सुरक्षा जांच के लिए जुनेऊ के तट पर लौटा लिया गया है। जुनेऊ कोस्ट गार्ड के सदस्य ने जहाज की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि जहाज ठीक होने के लिए वापस सिएटल जा सकता है।

Share this: