Now the poison of Pakistan’s Kashmir rage has become meaningless, India has…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : दौर कहां से कहां पहुंच गया, लेकिन पाकिस्तान न जाने अपनी मानसिकता को किस खूंटे में बांधे हुए है। वह रह-कर अब भी कश्मीर राग का जहर उगलते रहता है, जबकि यह बेमतलब हो चुका है।
राम मंदिर का मुद्दा उठाया
इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान ने फिर कश्मीर पर जहर उगला है। साथ ही राम मंदिर का मुद्दा उठाया तो भारत ने पाकिस्तान को धो दिया। भारत ने पलटवार करते हुए कहा, पाकिस्तान को मानवाधिकार और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है। UN में भारत की स्थायी सदस्य रुचिरा कांबोज ने कहा कि जिसका हर चीज में हमेशा रिकॉर्ड खराब रहा हो, वो ऐसी बातें न करे। दरअसल, पाकिस्तान के मुनीर अकरम ने कश्मीर, नागरिकता अधिनियम और राम मंदिर के मुद्दे पर टिप्पणी कर भारत को घेरने की कोशिश की थी, जिसके बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दीं।
रुचिरा कांबोज ने पाकिस्तान को लताड़ा
रुचिरा ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि हम इस चुनौतीपूर्ण समय में शांति बनाने का प्रयास कर रहे हैं, हमारा ध्यान केवल रचनात्मक बातचीत पर है। ऐसे में हमने एक खास प्रतिनिधिमंडल की टिप्पणियों को अलग रखने का फैसला किया है, जिसमें न केवल शिष्टाचार की कमी है, बल्कि उनकी विनाशकारी और हानिकारक प्रकृति से अड़चन आती है। रुचिरा ने आगे कहा, धर्म के आधार पर बढ़ती असहिष्णुता और हिंसा पर हमें तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। चर्चों, मठों, गुरुद्वारों, मस्जिदों और मंदिरों पर बढ़ते हमलों से हम चिंतित हैं। कांबोज ने कहा, भारत न केवल हिंदू धर्म, बल्कि बौद्ध धर्म, जैन धर्म और सिख धर्म का जन्मस्थान है, बल्कि इस्लाम, यहूदी धर्म, ईसाई धर्म और पारसी धर्म का भी गढ़ है। भारत धार्मिक तौर पर सताए गए लोगों के लिए ऐतिहासिक रूप से शरणस्थली रहा है।