Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Old is Gold : 143 करोड़ रुपए की है यह तलवार, क्या आप जानते हैं कि…

Old is Gold : 143 करोड़ रुपए की है यह तलवार, क्या आप जानते हैं कि…

Share this:

Foreign News Update, Britain, London, Tipu Sultan Sword Auction For 143 Crore : पुराने की कीमत नए जमाने की पसंद की खासियत को प्रमाणित करता है। यूं ही नहीं कहा जाता है कि ओल्ड इज गोल्ड। ओल्ड विरासत की एक पूंजी है और इसके प्रति न्यू की ललक होती है। इंटरनेशनल मीडिया से यह जानकारी मिली है कि इंग्लैंड की राजधानी लंदन में टीपू सुल्तान की 18वीं सदी में बनी तलवार 143 करोड़ रुपए में बिकी है। इसकी जानकारी नीलामी कराने वाले ऑक्शन हाउस बोनहम्स ने दी है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नीलामी से मिलने वाली रकम उम्मीद से सात गुना ज्यादा है। 

तलवार के हैंडल पर गोल्ड से लिखा है ‘शासक की तलवार’

यह तलवार अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय और इस्लामिक ऑब्जेक्ट यानी वस्तु बन गई है। ऑक्शन हाउस की साइट के मुताबिक तलवार को टीपू की हार के बाद उनके बेडरूम से निकाला गया था। यह तलवार टीपू सुल्तान के अहम हथियारों में शामिल थी। इसके हैंडल पर सोने से ‘शासक की तलवार’ लिखा हुआ है।

भगवान की पांच क्वालिटी

मुगलों के हथियार बनाने वालों ने टीपू की तलवार जर्मन ब्लेड देखकर बनाई थी। इसे 16वीं सदी में भारत भेजा गया था। तलवार के हैंडल पर सोने से शब्दों को उकेरा गया है। इसमें भगवान की पांच क्वालिटी बताई गई हैं। ऑक्शन हाउस के निमा साघार्ची ने बताया कि नीलामी के दौरान तलवार खरीदने के लिए लोगों के बीच काफी कॉम्पिटिशन देखने को मिला।

1799 हुई थी टीपू की हार

4 मई 1799 को टीपू सुल्तान की हार के बाद सेरिंगापाटम से उनके कई हथियारों को लूटा गया था। इनमें ये तलवार भी शामिल थी। ऑक्शन हाउस के मुताबिक टीपू की तलवार को ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर मेजर जनरल डेविड बायर्ड को टोकन के तौर पर गिफ्ट किया गया था।

Share this: