Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Old is Gold : 60 साल पहले 7 हजार रुपए में खरीदी गई थी यह घड़ी, आज नीलामी हुई तो 41 लाख ज्यादा…

Old is Gold : 60 साल पहले 7 हजार रुपए में खरीदी गई थी यह घड़ी, आज नीलामी हुई तो 41 लाख ज्यादा…

Share this:

Foreign News, England, London, Wrist watch brought for 7 thousand and after 60 years sold for 41 lakh : सचमुच ओल्ड इज गोल्ड। रोलेक्स कंपनी की एक घड़ी 1964 में अर्थात लगभग 60 साल पहले ₹7000 में खरीदी गई थी। साल 2023 में जब इस घड़ी की ब्रिटेन में नीलामी हुई तो इसकी कीमत के रूप में मिले  41,11,692 रुपए। यह एक रोलेक्स सबमरीनर मॉडल (Rolex Submariner model) था, जिसे ‘द डाइवर्स वॉच’ के नाम से भी जाना जाता है।  इसे 1953 में लॉन्च किया गया था और 100 मीटर (330 फीट), अब 300 मीटर (1,000 फीट) की गहराई तक वाटरप्रूफ होने वाली पहली गोताखोरों की कलाई घड़ी (wristwatch) थी।

घड़ी के मालिक के बेटे ने की नीलामी

द बीबीसी के अनुसार, घड़ी का स्वामित्व साइमन बार्नेट (Simon Barnett) के पास था, जो एक गोताखोर थे, जिन्होंने रॉयल नेवी में बचाव हेलीकॉप्टरों पर काम किया था। 2019 में उनकी मृत्यु हो गई थी। उनके बेटे, पीट बार्नेट ने अपने होम टाउन डिस, नॉरफ़ॉक में नीलामी में घड़ी बेची है। यह घड़ी बीबीसी के एंटिक्स रोड शो में दिखाई दी थी और बाद में नीलामी घर टीडब्ल्यू गेज़ द्वारा इसकी कीमत 30,000 से 45,000 पाउंड के बीच आंकी गई थी।

गोता लगाने के समय की जानकारी

बार्नेट के अनुसार, घड़ी का इस्तेमाल उनके पिता ने नौसेना में अपनी सेवा के दौरान “अपने गोता लगाने के समय” के लिए किया था। उन्होंने कहा, “उन्हें जानना था कि वह कितने समय तक पानी के नीचे रहे, और यही एकमात्र साधन था जिसके द्वारा वह इस बात का पता कर सकते थे। उन दिनों, रोलेक्स सबमरीनर एक उपकरण था; यह फैशन एक्सेसरी नहीं है, जो अब बन गया है। ”  .

Share this: