National International News, Delhi 360 People Arrived From Jeddah: सूडान में भयंकर गृहयुद्ध में फंसे भारतीयों को ऑपरेशन कावेरी के तहत बाहर निकालने का काम शुरू हो चुका है। इसके दूसरे दिन बुधवार देर रात 360 नागरिकों का पहला बैच जेद्दाह से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर लोगों ने ‘भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। रेस्क्यू की गई की एक बच्ची ने कहा- हम वहां किसी भी पल मारे जा सकते थे। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि गुरुवार सुबह छठे बैच में 128 लोगों को सूडान से जेद्दाह लाया गया है। धीरे-धीरे सभी भारत लाए जाएंगे।
पहले 1100 भारतीय पहुंचे सऊदी अरब
सूडान से अब तक 1100 भारतीयों को समुद्र और हवाई के रास्ते सऊदी अरब लाया जा चुका है। इनमें से 360 भारतीय बुधवार रात जेद्दाह से नई दिल्ली पहुंचे। बाकी सभी जेद्दाह में हैं। इन्हें जल्द भारत लाया जाएगा। सूडान में सिविल वॉर के पहले तक भारतीय की संख्या 4000 से ज्यादा थी।
INS सुमेधा और C-130J एयरक्राफ्ट
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से 1100 भारतीयों को अब तक निकाला जा चुका है।’ इस रेस्क्यू ऑपरेशन को नेवी के जहाज INS सुमेधा और भारतीय वायु सेना के C-130J एयरक्राफ्ट के जरिए अंजाम दिया जा रहा है। सूडान से पहले बैच में 278 लोगों को रेस्क्यू किया गया था। दूसरे और तीसरे में 121 और 135 लोगों को निकाला गया। चौथे और पांचवें बैच में 136 और 297 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया।