पाकिस्तान में इमरान सरकार पर गहराते संकट के बीच मध्यावधि चुनाव की संभावना बढ़ गई है। ऐसे संकेत पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने दिए हैं। राशिद ने कहा कि इमरान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से देश में राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल बनता जा रहा है। राजनीतिक अनिश्चितता को खत्म करने के लिए देश में जल्द चुनाव कराए जा सकते हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान में शुक्रवार को ही नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया गया है। विशेष सत्र में विपक्ष द्वारा इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की तैयारी है।
अपनी पार्टी के असंतुष्टों को चेताया
गुरुवार की रात इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए शेख राशिद ने पार्टी के असंतुष्टों को भी चेतावनी दी कि पक्ष बदलने से उनका कोई भला नहीं होगा। इससे पहले आठ मार्च को विपक्षी दलों द्वारा नेशनल असेंबली सचिवालय के सामने पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव में आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) सरकार देश में बढ़ते आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है।
सहयोगी पार्टियों ने नहीं दिया है स्पष्ट संकेत
नेशनल एसेंबली में 23 सदस्यों वाली उनकी सहयोगी पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में उनका समर्थन करने के लिए स्पष्ट संकेत देने से इनकार करने के बाद इमरान खान मुश्किल में पड़ गई है। जो इस महीने के अंत में संसद में चर्चा के लिए आएंगे। उनकी परेशानी तब और बढ़ गई, जब उनकी पार्टी के भीतर करीब दो दर्जन असंतुष्ट उभर आए हैं। इमरान खान और उनके मंत्री यह धारणा बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार में सब कुछ ठीक था और वह मुकदमे से विजयी होंगे।
पाला बदलने वालों को नहीं होगा फायदा
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के सदस्यों से कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ जाने से पहले पाला बदलने वालों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि देश में जल्दी चुनाव भी हो सकते हैं और इससे पक्ष बदलने को कोई फायदा नहीं होगा। मंत्री ने कहा कि जो लोग दल बदल रहे हैं और सोच रहे हैं कि उन्हें सम्मान मिलेगा, वे गलत हैं।