अब पाकिस्तान की सत्ता से इमरान खान की बेदखली हो चुकी है और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। सोमवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में देश के नए पीएम के नाम का एलान किया जाएगा। पाकिस्तान के नए पीएम शाहबाज शरीफ ही होंगे, यह भी तय है। लेकिन शहबाज शरीफ ने पीएम बनने से पहले ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शहबाज शरीफ ने कहा है कि जब तक कश्मीर का मुद्दा हल नहीं हो जाता, तब तक भारत से बातचीत नहीं होगी।
पाकिस्तान की राजनीति भारत से शुरू होती है और भारत से ही खत्म होती है
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना हैं कि पाकिस्तान की राजनीति की शुरुआत भारत से होती है और अंत भी भारत पर बयान देकर होती है। अपनी सत्ता गंवाने के डर से बार-बार जनता को संबोधित करते हुए इमरान खान ने भारत की तारीफ की तो दूसरी ओर नए प्रधानमंत्री बनने की ओर आगे बढ़ रहे शहबाज शरीफ ने भारत के विरुद्ध बयान दिया है। पीएम पद का नामांकन करने के बाद मीडिया से बातचीत में शहबाज शरीफ ने कहा कि जब तक कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं निकल जाता, तब तक भारत से कोई बातचीत नहीं हो सकती।
कई चुनौतियां हैं शाहबाज शरीफ के सामने
गौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान राजनीतिक संकट के अलावा महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और भारी भरकम विदेशी कर्ज से जूझ रहा है। इमरान खान की विदाई के बाद शहबाज शरीफ के सामने पाकिस्तान को मजबूती से खड़ा करना चुनौती है, लेकिन अपनी आवाम को नौकरी देने, महंगाई पर काबू पाने और देश को आर्थिक मजबूती पर बात करने के बजाय वह कश्मीर का ढोल पीट रहे हैं।