दिवालिया होने के कगार पर खड़े पाकिस्तान को सऊदी अरब से बड़ी आर्थिक मदद मिली है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 8 बिलियन डॉलर का कर्ज देने का एलान किया है। इस पैकेज में पैसों के साथ उधार का तेल और पुराने कर्ज की अदायगी भी शामिल है। इन दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी के दौरे पर हैं। उन्हीं से मुलाकात के दौरान सऊदी प्रशासन ने एक बार फिर पाकिस्तान को माफ करते हुए आर्थिक मदद की घोषणा की है। दरअसल, इमरान खान के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान और सऊदी अरब के रिश्तों में काफी कड़वाहट आ गई थी। हालात इतने खराब हो गए थे कि सऊदी ने पाकिस्तान को दिया गया 4.2 बिलियन डॉलर का पुराना कर्ज वापस मांग लिया था।
आठ बिलियन डॉलर पर सहमत हुए दोनों देश
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक आठ अरब डॉलर के पैकेज में उधार में तेल देना, आर्थिक विकास के लिए पैसे देना और 4.2 बिलियन डॉलर के पुराने कर्ज की अदायगी शामिल है। हालांकि इस पैकेज के तकनीकी मुद्दों पर अभी भी दोनों देशों के अधिकारियों के बीच अंतिम सहमति नहीं बन सकी है। ऐसे में दस्तावेजों के तैयार होने और दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के हस्ताक्षर करने में अभी हफ्तेभर का समय लग सकता है।
वित्तमंत्री को छोड़कर पीएम शहबाज पाक लौटे
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने भारी-भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब से वापसी के लिए निकल चुके हैं। लेकिन, पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल अभी भी इस वित्तीय पैकेज को अंतिम रूप देने के लिए वहीं रुके हुए हैं। मिफ्ता इस्माइल ने ट्वीट कर बताया कि मैंने जेद्दा हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अन्य सहयोगियों को अलविदा कहा। वे क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन जायद से मिलने के लिए अबू धाबी में रुकने के बाद पाकिस्तान के लिए रवाना हो रहे हैं।