पाकिस्तान में राजनीतिक उथल पुथल के साथ ही इमरान सरकार के इस्तीफा देने की चर्चा जोरों पर हैं। पाकिस्तान में इमरान के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने की चर्चा के बीच 50 मंत्रियों के गायब होने की चर्चा जोरों पर रही। वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इमरान खान और उनकी पत्नी पर 6 अरब रिश्वत का आरोप लगाकर पूरे पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया है।
इमरान आज दे सकते हैं इस्तीफा
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में रविवार (आज) को होने वाली रैली में प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ताकत के प्रदर्शन करने के साथ ही जनता के सामने इस्तीफा दे सकते हैं। यह प्रदर्शन विपक्षी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।इस वक्त पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान बढ़ती आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा विपक्षी दल इमरान सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा चुकी है। शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े यूट्यूब चैनल के नाम बदलने की अटकलें भी तेज हो गई हैं, पहले इस चैनल का नाम ‘प्रधानमंत्री कार्यालय’ था, जो ‘इमरान खान’ किया जा चुका है। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है।
ज्यादातर मंत्रियों का नहीं मिल रहा है साथ
वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए न केवल सहयोगी दल समस्या बने हुए हैं बल्कि खुद उनके मंत्री भी अब संकट की इस घड़ी में उनका साथ नहीं दे रहे हैं। इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले पीटीआई से जुड़े 50 मंत्री लापता हो गए हैं। ये सभी मंत्री इमरान खान की कैबिनेट और पीटीआई की प्रांतीय सरकारों से जुड़े हुए हैं। इनमें से 25 संघीय, प्रांतीय सरकारों के सलाहकार और विशेष सहायक हैं। इसके अलावा 4 राज्य मंत्री और 4 सलाहकार हैं। यह ताजा घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब सत्तारूढ़ पार्टी के कई मंत्रियों ने चुप्पी साध रखी है, जिससे अटकलों का बाजार गरम हो गया है।
पीएमएल-एन ने लगाया बड़ा आऱोप
विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर 6 अरब पीकेआर (पाकिस्तानी रुपया) की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे ‘सभी घोटालों की जननी’ करार दिया है। इस्लामाबाद के माडल टाउन में उन्होंने शनिवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये गंभीर आरोप लगाए। रैली के दौरान मरियम ने कहा कि मैं फराह (बुशरा बीबी की एक दोस्त) के नाम लेने की हिम्मत करती हूं, जो तबादलों और पोस्टिंग के जरिए लाखों रुपये प्राप्त करने में शामिल हैं और ये सीधे बनिगला (पीएम खान का निवास) से जुड़ी हैं। साथ ही उन्होंने कहा एक बार जब पीटीआइ सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से घर भेज दिया जाएगा, तो भ्रष्टाचार की और कई कहानियां सामने आएंगी।