पाकिस्तान में इमरान खान को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद अब विपक्ष की ओर से शहबाज शरीफ की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी का ऐलान हो गया है। शहबाज शरीफ के मुकाबले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने भी प्रधानमंत्री पद का नामांकन किया है। सोमवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा।
इमरान की पार्टी ने उतारा प्रत्याशी
पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पाकिस्तान सरकार के अधिकृत प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के अनुसार शहबाज शरीफ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल तर दिया है। रविवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान नेशनल असेंबली का बहिष्कार करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
बिलावल भुट्टो जरदारी बन सकते हैं विदेश मंत्री
कुरैशी ने भी शहबाज के खिलाफ मुकाबले के लिए नामांकन करा दिया है। अब सोमवार को अपराह्न दो बजे प्रधानमंत्री पद के चुनाव के लिए नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया गया है। वैसे प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री चुना जाना तय माना जा रहा है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में बनने वाली नई सरकार देश को आगे ले जाने का काम करेगी और किसी भी बदले की राजनीति में नहीं पड़ेगी। माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी नई सरकार में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल सकते हैं। उनके नाम पर लगभग सहमति बन गयी है।