New Delhi news : कहा जाता है कि नेचर और सिग्नेचर में बदलाव नहीं आता है। नेचर को लेकर देखें तो आज की स्थिति में पाकिस्तान पैसे-पैसे को मोहताज है, लेकिन वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कश्मीर को लेकर अभी तक दावा करता आया पाकिस्तान अब गुजरात के जूनागढ़ को लेकर भी बयानबाजी करने लगा है।
जूनागढ़ पर भारत के अवैध कब्जे का लगाया आरोप
पाकिस्तान ने जूनागढ़ क्षेत्र पर भारत का अवैध कब्जा बताया है। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा कि जूनागढ़ भारत के गुजरात का एक शहर, जिसे 1948 में कब्जे में लिया गया था। इसके संबंध में पाकिस्तान का नीति वक्तव्य हमेशा स्पष्ट रहा है। बलूच ने कहा कि जूनागढ़ को पाकिस्तान में मिला लिया गया। देश इस मामले को ऐतिहासिक और कानूनी नजरिये से देखता है। जूनागढ़ पाकिस्तान का हिस्सा था और उस पर भारत का अवैध कब्ज़ा संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन है।