Pakistan News : अब ऐसी स्थिति बन गई है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (Ex. PM) इमरान खान की कभी भी गिरफ्तार (Arrest) हो सकते हैं। इस्लामाबाद में एक रैली के दौरान इमरान ने महिला जज और पुलिस अधिकारियों को खुलेआम धमकी दी थी। इस मामले में खान के खिलाफ एंटी टेररिज्म एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।
कड़ी की गई सड़कों की सुरक्षा
पुलिस ने इमरान के बंगले की तरफ जाने वाली सड़क पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। उन्हीं की पार्टी PTI के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी का कहना है कि सरकार इमरान खान को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है। गिरफ्तारी की आशंका के बीच पाक मीडिया ने दावा किया है कि इमरान खान घर से लापता हैं।
Speech के लाइव टेली कास्ट पर रोक
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने इमरान खान के भाषणों के लाइव टेलीकास्ट पर फौरन रोक लगा दी। पुलिस भी कानूनी कार्रवाई करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेंजर्स को अलर्ट पर रखा गया है और खान को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है।