Pakistan (पाकिस्तान) में विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव (No confidence proposal) पर घिरे प्रधानमंत्री इमरान खान को कुछ और वक्त मिल गया है। 31 March को नेशनल असेंबली का सत्र शुरू होते ही जैसे ही विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई, सदन के अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई 3 अप्रैल तक स्थगित कर दी। अब इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 3 अप्रैल को चर्चा होगी।
बेहद महत्वपूर्ण हैं 3 दिन
इमरान को मिले इनों 3 दिन के वक्त को बहुत अहम माना जा रहा है। अपनी कुर्सी बचाने की जतन में लगे इमरान इन तीन दिनों में काफी कुछ कर सकते हैं। संसद सत्र के फौरन बाद इमरान खान ने अपने घर पर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में पाकिस्तान के रक्षामंत्री, ऊर्जा मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री, मानवाधिकार मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।