Pakistan (पाकिस्तान) में सियासी हालात अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे हैं प्रधानमंत्री इमरान खान पर विपक्ष के साथ-साथ अब उन्हीं की पार्टी के सदस्यों का भी दबाव बढ़ रहा है यहां तक की पाकिस्तानी आर्मी से भी उनके संबंध अच्छे न रहने के संकेत अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों से मिल रहे है एक प्रकार से पाकिस्तान में उथल-पुथल की स्थिति है। प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। कुछ समूहों ने चेतावनी दी है कि देश में लोकतांत्रिक संस्थान एक नए खतरे का सामना कर रहा है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की भी बात सामने आने लगी है।
संसद के दो सदस्य हिरासत में
आपको बता दें कि विपक्षी राजनीतिक दलों ने इसी महीने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को हटाने के लिए संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। इसके जवाब में सरकारी अधिकारियों ने हिंसा की धमकी देकर और संसद के दो सदस्यों को संक्षिप्त रूप से हिरासत में लिया। पाकिस्तान की सियासी स्थिति एक खतरनाक टकराव की संभावनों को बल दे रही है।
28 मार्च को नेशनल असेंबली में वोटिंग
पाकिस्तान के संविधान के तहत, यदि नेशनल असेंबली के अधिकतर सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान करते हैं, तो इमरान खान को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना होगा। सरकार ने 28 मार्च को वोटिंग का ऐलान किया है।