Border Security Force यानी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 14 मई को आरएसपुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के भारतीय हिस्से में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा। ड्रोन को सीमा पार करते देख जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके चलते पाकिस्तानी ड्रोन को उल्टे पांव वापस जाना पड़ा। बीएसएफ के सूत्रों ने कहा, “सैनिकों ने आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आज सुबह करीब 4.45 बजे एक ड्रोन देखा।” उन्होंने आगे कहा, “सीमा लांघने के बाद ड्रोन पर सात से आठ राउंड गोलियां चलाई गईं। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया।”
7 मई को भी बीएसएफ ने की थी ऐसी कार्रवाई
बीएसएफ अपनी मुस्तैदी के चलते सीमा पार आतंकवादियों और उनके आकाओं के मंसूबों को नाकाम कर रही हैं। 7 मई को भी पाकिस्तान की ओर से भारत की ओर आ रहे एक ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की थी। इस ड्रोन को भी वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।