Paigambar controversy : पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता की आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया का फलक हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के अंदर भी प्रवेश कर गया है। वैसे तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया अन्य कई देशों से भी आई, लेकिन नूपुर शर्मा के मर्डर को लेकर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया के भारत आने की कोशिश विषय को ज्यादा गंभीर बना देती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के श्रीगंगानगर से लगी पाकिस्तान सीमा यानी हिन्दुमलकोट से रिजवान अशरफ नाम के युवक को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने पकड़ा है, जो उत्तरी पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन का रहने वाला है। कहां जा रहा है कि उसने नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से बॉर्डर पार की और हत्या से पहले अजमेर दरगाह जानेवाला था।
पाकिस्तान में हिंदुओं पर होते हैं अत्याचार
बेशक नूपुर शर्मा के बयान की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी उठे और किसी महिला के नाम फतवा जारी कर दे या उसे मारने, उसकी हत्या करने पर तुल जाए।
सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर आए दिन अत्याचार होते हैं। क्या आपने कभी सुना कि कोई हिंदू तो आज तक बदला लेने उधर गया हो। फिर पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की जुर्रत क्यों।