Pakistan latest Hindi news : पाकिस्तान के सिंध से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। वहां एक हिंदू महिला के साथ पाकिस्तानियों ने बर्बरता की हदें पार कर दी है। सिंझोरो शहर में घटी यह घटना इतनी विभत्स है कि इसे साझा करना सहज नहीं, परंतु पाकिस्तानियों के नापाक इरादों को सतह पर लाने के लिए इसे जानना हर एक भारतीय के लिए जरूरी है, जो इसके विरोध में अपनी एक बदद बुलंद कर सके। बहरहाल, मामला हिंदू महिला दया भील का सिर कलम कर दिए जाने से है। उसकी हत्या कोई सामान्य हत्या नहीं है। हत्या से पहले उसका सामूहिक दुष्कर्म हुआ। इसके बाद शरीर और चेहरे से खाल उतार दी गई। महिला का क्षत-विक्षत शव शव खेत में फेंक दिया गया। शव को फेंकने से पहले उसके ब्रेस्ट तक काट दिए गए। लगभग 39 वर्षीय इस महिला के चार बच्चे भी हैं।
भारत ने जताई नाराजगी
बहरहाल इस घटना पर भारत ने नाराजगी जताई है और पाकिस्तान से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है। पाकिस्तान में हिंदू व सिख लड़कियों का जबरन मतांतरण कराए जाने और उनके विरुद्ध हिंसक रुख अपनाए जाने पर आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने घटना की भर्त्सना करते हुए दो टूक कहा है कि ऐसी घटनाओं पर शिकंजा कसने की दिशा में कारगर पहल की जानी चाहिए।
मतांतरण का अभियान चला रहा मियां मिट्ठू
कभी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का नेता रह चुका मियां अब्दुल हक उर्फ मियां मिट्ठू पर वर्षों से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को मुस्लिम धर्म में मतांतरित करे का अभियान चलाने का आरोप है। हाल ही में ब्रिटेन ने पाकिस्तान के कुख्यात मियां मिट्ठू पर प्रतिबंध लगाए जाने का एलान किया है। इससे पहले पीपीपी ने उसे एक हिंदू लड़की का जबरन मतांतरण कराने के मुद्दे पर निष्कासित कर दिया था। बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिनेटर कृष्णा कुमारी ने दया भील की जघन्य हत्या करने का मामला दुनिया के सामने लाने का काम किया है। पीपीपी की सांसद कृष्णा कुमारी हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करने का मामला उठाती रही हैं।