Pakistan news, Islamabad news, Global News, Erica Robin, international news : एरिका रॉबिन को लेकर पाकिस्तान में हलचल मच गयी है। एरिका आनेवाले मिस यूनिवर्स में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करनेवाली हैं। इसे लेकर पाकिस्तान में रुढ़िवादी सोच के लोग लगातार एरिका के पार्टिसिपेशन को लेकर मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। रॉबिन के ऑर्गेनाइजर्स पर लगातार दवाब बनाया जा रहा है कि बिना देश की सहमति के एरिका इस कम्पीटिशन में हिस्सा नहीं ले सकती हैं। पाकिस्तान द्वारा किसी ब्यूटी पैजेंट में हिस्सा लेने के लिए किसी महिला को भेजना सचमुच खास है।
पहली बार पाकिस्तानी महिला बनीं मिस यूनिवर्स
किसी भी मुस्लिम बहुल देश की ओर से महिलाएं कम ही इस तरह के कांटेस्ट में हिस्सा ले पाती हैं। मिस यूनिवर्स पाकिस्तान एरिका रॉबिन 25 साल की कराची की रहनेवाली एक क्रिश्चियन हैं। मालदीव में ऑर्गेनाइज हुए कम्पीटिशन में चार फाइनलिस्ट हीरा इनाम (24), जेस्सिका विल्सन (28), मलिका अल्वी (19) और सबरीना वसीम (26) को हरा कर एरिका मिस यूनिवर्स पाकिस्तान बनीं। इस साल के आखिर में ऑर्गेनाइज होनेवाले मिस यूनिवर्स में एरिका पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करेंगी। 72 सालों में पहली बार पाकिस्तान की ओर से कोई रिप्रेजेंटेटिव इस कम्पीटिशन में हिस्सा लेने जा रही है।
मिस यूनिवर्स 2023 मिस यूनिवर्स 2023 नवम्बर में एल सेल्वाडोर में आयोजित किया जायेगा। इस इवेंट में 2022 की विजेता आर बॉनी गैब्रियल अपना ताज अगली विजेता को देंगी। सिलेक्शन प्रोसेस के दौरान एरिका से पूछा गया कि अपने देश को लेकर उनके क्या विचार हैं? इस सवाल के जवाब में एरिका कहती हैं कि पाकिस्तान को पिछड़ा हुआ देश समझनेवाले लोगों की वह सोच बदलना चाहती हैं। हालांकि, उनके नोमिनेशन के बाद से जारी विवाद ने उन रूढ़ियों को फिर से जन्म दे दिया है, जिन्हें एरिका खत्म करना चाहती हैं।
पाकिस्तानी नेता कर रहे विरोध
एरिका रॉबिन के मिस यूनिवर्स पाकिस्तान पैजेंट जीतने के बाद जमात-एइस्लामी पार्टी के सीनेटर मुश्ताक अहमद ने कहा कि पाकिस्तान में कौन इस ब्यूटी पैजेंट का ऑर्गेनाइजर है? कौन यह शर्मिंदगी से भरा काम कर रहा है? यहां तक कि केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकड़ ने देश की जांच एजेंसी से इवेंट के ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ जांच बिठाने के लिए कहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि कैसे बिना देश के अप्रूवल के यह इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया। काकड़ ने भी इस इवेंट को शर्मिंदगी से भरा एक्ट बताया है।