Pakistan’s new PM Shahbaz Sharif wants Kashmir, spews venom against India, Pakistan news, Islamabad news, Pakistan pm Shahbaz Sharif : पाकिस्तान के नवनिर्वाचित पीएम शाहबाज शरीफ ने शपथ लेने के बाद ही भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है। उन्होंने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है। वह हर हाल में कश्मीर चाहते हैं। प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शाहबाज शरीफ ने अपने पहले भाषण में कश्मीर का जिक्र किया। उन्होंने पाकिस्तान की संसद से कश्मीरियों और फ़िलिस्तीनियों की आज़ादी पर एक प्रस्ताव पारित करने की अपील की। अपने भाषण के दौरान शरीफ ने अफसोस जताया कि देश खतरनाक कर्ज संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका कश्मीर को लेकर स्पष्ट रुख है। इससे वह समझौता नहीं कर सकते।
अमजद अयूब मिर्जा ने शाहबाज शरीफ को घेरा
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बयान के तुरंत बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के निर्वासित अधिकार कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने शाहबाज शरीफ की आलोचना करते हुए कहा कि वह वास्तव में गलत कह रहे हैं। प्रधानमंत्री इस क्षेत्र के बारे में झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मानवीय संकट को स्वीकार करने और स्वीकार करने की हिम्मत शाहबाज शरीफ में नहीं है। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में लोग बड़े पैमाने पर भूख से मर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है।’ पेंशनभोगी एक साल से अपनी पेंशन का इंतजार कर रहे हैं। कई विभागों और कई क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को उनका वेतन नहीं दिया गया है। यहां के अस्पतालों में दवा नहीं है। सांप और कुत्ते के काटने की भी दवा यहां के अस्पतालों में मौजूद नहीं है।
यहां के छात्रों की डिग्री की कोई वैल्यू नहीं
इधर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए पीओके में मानवीय स्थितियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोई ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। वहां के हालात बद से बदतर हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के निर्वासित कार्यकर्ता ने कहा कि पीओके में शिक्षा प्रणाली ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि ऐसा एक भी देश नहीं है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के छात्रों द्वारा प्राप्त डिग्री को वैध मानता हो।