होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Paris Olympic : विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, ज्यादा वजन के कारण नहीं खेल पायेंगी फाइनल

1000553351

Share this:

New Delhi news : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट बड़ा झटका लगा है। वह पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती के 50 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हो गयी हैं। उन्हें अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारतीय पहलवान फोगाट ने मंगलवार को सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया था। इससे वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थीं।

इस मामले से भारतीय दल दुखी 

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केन्द्रित करना चाहेगा।

फाइनल में अमेरिका की पहलवान से होना था मुकाबला

विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबले में सामना अमेरिका की पहलवान सारा हिल्डब्रैंड से होना था। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (आठ अगस्त) खेला जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates