Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Petrol Price : यहां ₹100 तो वहां मात्र 1.5 रुपए लीटर पेट्रोल है भाई, यकीन है या नहीं, पढ़ लीजिए यह खबर…

Petrol Price : यहां ₹100 तो वहां मात्र 1.5 रुपए लीटर पेट्रोल है भाई, यकीन है या नहीं, पढ़ लीजिए यह खबर…

Share this:

Petrol Price, Cheapest & Highest In World, Indian Price : पेट्रोल के दाम से महंगाई मापी जाती है। भारत में आज जहां एक लीटर पेट्रोल औसतन 100 रुपये का मिल रहा है, वहीं एक देश ऐसा भी है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 1.5 रुपये है। इस देश का नाम है वेनेजुएला, दुनिया में जहां सबसे सस्ता पेट्रोल बिकता है।

सस्ता पेट्रोल वाले अन्य देश

सबसे सस्ता पेट्रोल मिलने वाले देशों में केवल वेनेजुएला ही शामिल नहीं है। ईरान भी इसी में शामिल है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 4.76 है। इसके बाद नंबर आता है अंगोला का। जहां पर पेट्रोल 17.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कुवैत, अल्जिरिया, सूडान जैसे देशों में भी पेट्रोल की कीमत ज्यादा नहीं है। यहां पर आपको लगभग 25 से 27 रुपये एक लीटर पेट्रोल के देने होते हैं।

भारत में अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम अलग-अलग है। कहीं 96 रुपये लीटर तो कहीं 101 रुपये। 

सबसे ज्यादा पेट्रोल वाला देश

क्या आप जानते हैं, ऐसा कौन सा देश है जहां सबसे महंगा पेट्रोल बिकता है। उस देश का नाम है हांगकांग। यहां दुनिया का सबसे महंगा पेट्रोल बिकता है। यहां आपको 208.40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल मिलता है। भारत में मिलने वाले पेट्रोल की कीमत से ज्यादा कई देशों में कीमतें है। इनमें फिनलैंड, आईलैंड , नॉर्वे और ग्रीस भी शामिल हैं। ग्रीस में 199.76 रुपये प्रति लीटर, नॉर्वे में 201.68 रुपये प्रति लीटर, और आईलैंड में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 206.48 रुपये है।

Share this: