Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पीएम मोदी ने कतर के अमीर से की मुलाकात, द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा, भारत आने का दिया निमंत्रण

पीएम मोदी ने कतर के अमीर से की मुलाकात, द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा, भारत आने का दिया निमंत्रण

Share this:

PM Modi met the Emir of Qatar, discussed bilateral issues, invited to visit India, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री का गुरुवार को दोहा में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर सार्थक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने अमीर को भारत आने का निमंत्रण दिया और साथ ही आठ भारतीयों की रिहाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक- दूसरे को सहयोग करने को तत्पर हैं दोनों देश

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात से जुड़ी जानकारी एक्स पर साझा की और बताया कि दोनों नेताओं ने व्यापार और वाणिज्य, ऊर्जा, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कतर सम्बन्धों को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हमने भारत-कतर संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों देश भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए भी तत्पर हैं, जिससे हमारे ग्रह को लाभ होगा।

उधर, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री की कतर यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रणनीतिक निवेश और रणनीतिक साझेदारी की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने अल दहरा कंपनी के आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई के फैसले पर धन्यवाद देते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर को भारत आने का निमंत्रण दिया।

दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष, सांस्कृतिक और लोगों के बीच सम्बन्धों को प्रगाढ़ करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय सम्बन्धों को मजबूत करने पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने कतर में भारतीय समुदाय के कल्याण कार्यों के लिए अमीर को धन्यवाद दिया।

Share this: