Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ईरान के तेल भंडारों और परमाणु ठिकानों पर हमले की तैयारी

ईरान के तेल भंडारों और परमाणु ठिकानों पर हमले की तैयारी

Share this:

लेबनान में दो किमी तक घुसे इजरायली सैनिक, यूएन चीफ की इजरायल एंट्री पर बैन, चीन ने अपने नागरिकों को लेबनान से निकाला

Tehran news : ईरान के हमले के बाद इजरायल ने धमकी दी है कि उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। जो हम पर हमला करेगा, हम भी उस पर हमला करेंगे। आशंका जताई जा रही है कि इजरायल ईरान के तेल भंडारों पर हमला कर सकता है। इस बीच इजरायल ने यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस के इजरायल आने पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर लेबनान के दक्षिणी इलाके में हिजबुल्लाह से जारी जमीनी जंग में बुधवार को इजरायली सेना दो किमी अंदर मरून अल-रस गांव पहुंच गई है। बीबीसी के मुताबिक, यहां इजरायली सैनिकों की हिजबुल्लाह के लड़ाकों से मुठभेड़ भी हुई।

आमने-सामने की लड़ाई में  इजरायल के दो सैनिक मारे गए

आमने-सामने की लड़ाई में अब तक इजरायल के दो सैनिक मारे गए हैं, जबकि 18 घायल हुए हैं। इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, ईरान और यमन में हूतियों से लड़ाई लड़ रहा है। इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में अमेरिका और यूरोपीय देशों की मौजूदगी क्षेत्र में जारी तनाव की वजह है। खामेनेई ने कहा कि दूसरे देशों की वजह से ही यहां जंग, टकराव और दुश्मनी बढ़ रही है। सुप्रीम लीडर ने कहा कि मिडिल ईस्ट के देश अपने मसलों को खुद सुलझाकर एक-दूसरे के साथ शांति से रह सकते हैं।

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा प्रमुखों के साथ बैठक में बनी रणनीति

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में अपने सुरक्षा प्रमुखों के साथ बैठक की, जिसमें ईरान को जवाब देने की रणनीति तय की गई। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान को सबक सिखाने के लिए इजरायल उसके तेल भंडारों पर अटैक कर सकता है।

रिपोर्ट में इजराइली अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि यहूदी देश कुछ दिनों के अंदर ईरान पर पलटवार की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सभी विकल्पों पर चर्चा की जा रही है, जिनमें ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का प्लान भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक,  इस बात पर भी विचार कर रहा है कि अगर उसने अब हमला किया, तो इस पर ईरान की प्रतिक्रिया क्या होगी? अगर ईरान के साथ जंग छिड़ी तो इजराइल इसके लिए भी तैयारी में जुट गया है।

मंगलवार रात ईरान ने इजरायल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं। हालांकि, इजराइल के मुताबिक, ईरान ने उस पर 180 मिसाइलों से हमला किया था।

इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया कि हमला मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बनाकर किया गया था। ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया था।

ईरान के हमले में कुछ मिसाइलें इजरायल के एयरबेस पर गिरीं

आईडीएफ ने माना है कि ईरान के हमले में कुछ मिसाइलें इजरायल के एयरबेस पर गिरीं। हालांकि, इजरायली सेना ने कहा है कि इस हमले में कुछ ऑफिस बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचा, लेकिन एयरफोर्स पर इसका कोई असर नहीं हुआ। ईरान की कोई भी मिसाइल इजरायल के एयरक्राफ्ट या दूसरे एयरबेस को नुकसान नहीं पहुंचा पाई।

ईरान के हमले के बाद इजरायल ने यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस के इजरायल आने पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, विदेश मंत्री ने कहा कि यूएन चीफ ने ईरान के हमलों की निंदा नहीं की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

भारत ने जारी की एडवाइजरी

भारत ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से बिना इमरजेंसी ईरान न जाने की सलाह दी है। इसके अलावा ईरान में रह रहे भारतीयों को सतर्क और ऐम्बेसी से लगातार संपर्क में रहने को कहा है।

लेबनान से 200 से ज्यादा नागरिकों को निकाल लिया

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच चीन ने लेबनान से 200 से ज्यादा नागरिकों को निकाल लिया है। स्पेन और साउथ कोरिया ने भी अपने नागरिकों को निकालने की घोषणा की है। स्पेन 350 नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए गुरुवारको 2 मिलिट्री एयरक्राफ्ट भेजेगा। वहीं साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यिओल ने भी अपने मिलिट्री एयरक्राफ्ट को तैयार करने को कहा है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक लेबनान में साउथ कोरिया के 572 नागरिक मौजूद हैं।

फतह मिसाइल से हुआ हमला!

न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि ईरान ने इजरायल पर हमले के लिए अपने सबसे एडवांस्ड हथियारों और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। एक्सपर्ट्स के हवाले से अनुमान लगाया है कि इनमें ईरान की फतह मिसाइल भी शामिल थी। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी फतह मिसाइलों को तैनात कर दिया है। किसी भी खतरे की स्थिति में वे हमले के लिए तैयार हैं।

लेबनान में जमीनी जंग

उधर जमीनी जंग में हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने एक विस्फोटक डिवाइस की मदद से कई इजरायली सैनिकों को मार गिराया है। अलजजीरा के मुताबिक हिजबुल्लाह ने यह हमला दक्षिणी लेबनान के यारून इलाके में किया। हालांकि, इजराइल की तरफ से अब तक ऐसे किसी हमले की पुष्टि नहीं की गई है।

हिजबुल्लाह ने फिर दागीं 40 मिसाइलें

हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजराइल पर मिसाइलें दागी हैं। एनवाईटी के मुताबिक, बुधवार दोपहर लेबनान से इजरायल पर 40 मिसाइलों से अटैक किया गया। इजरायली सेना ने कहा कि उन्होंने कुछ मिसाइलों को मार गिराया है।

Share this: