National International News, India, Mozambique, Made In India Train : वाकई भारत के लिए गर्व के पल इसलिए आज के समय में विदेश में मेड इन इंडिया ट्रेन चल रही है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ईस्ट अफ्रीकी देश मोजाम्बीक पहुंचे। यहां उन्होंने मेड इन इंडिया ट्रेन में कल सफर किया। इस दौरान उनके साथ मोजाम्बीक के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर माटेउस मागला और रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस के मालिक राहुल मित्तल भी मौजूद रहे। विदेश मंत्री ने राजधानी मापुटो के श्री विश्वाम्बर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। जयशंकर मोजाम्बीक की यात्रा करने वाले भारत के पहले विदेश मंत्री हैं।
बुजी ब्रिज का वर्चुअल किया उद्घाटन
यात्रा के दौरान जयशंकर ने मोजाम्बीक में भारत द्वारा बनाए गए बुजी ब्रिज का वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- ये द्विपक्षीय एकजुटता और दोस्ती का सबसे बड़ा उदाहरण है। ये पुल 670 मीटर लंबा है जो बुजी नदी पर बना हुआ है। ये 132 किलोमीटर लंबी टिका-बुजी-नोवा-सोफाला रोड परियोजना का हिस्सा है। साल 2018 से इस परियोजना पर काम जारी है। इसकी लागत 118 मिलियन अमेरिकी डॉलर, यानी करीब 962 करोड़ रुपए है। इसे एक्जिम-बैंक ऑफ इंडिया फाइनेंस कर रहा है।