Prime Minister Modi and Bill Gates discussed everything from AI to climate change, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने गेट्स को बताया कि कैसे प्रौद्योगिकी ने भारत में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कई क्षेत्रों में क्रांति ला दी है।
इस बातचीत का एक प्रमोशनल टीजर गुरुवार को जारी किया गया। टीजर में बिल गेट्स बताते हैं कि कैसे भारतीय न केवल प्रौद्योगिकी को अपना रहे हैं, बल्कि वास्तव में आगे बढ़ रहे हैं। गेट्स ने कहा, “भारत जिन विषयों को सामने लाता है, उनमें से एक यह है कि प्रौद्योगिकी सभी के लिए होनी चाहिए।”
प्रधानमंत्री मोदी ने एआई का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में पैदा होनेवाला बच्चा ‘आई’ (मां) भी बोलता है और ‘एआई’ भी बोलता है। मोदी ने गेट्स को पीएम के नमो ऐप पर फोटो बूथ का इस्तेमाल करके सेल्फी लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री के कहने पर जब बिल गेट्स ने नमो एप पर सेल्फी ली, तो एप का रिस्पॉन्स देख कर वह हैरान रह गये। उन्होंने कहा कि यह तो कमाल है।
इस बीच, बिल गेट्स के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि कैसे उनकी सरकार महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तकनीक ला रही है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं साइकिल चलाना नहीं जानती थीं, वे आज ड्रोन पायलट बन रही हैं। नमो ड्रोन दीदी पहल, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग है।
चर्चा में भारत की जलवायु शमन पहल का भी उल्लेख हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने गेट्स को अपनी पहनी हुई जैकेट दिखायी, जो रिसाइकिल मटेरियल से बनी थी।