Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कॉप-28 में बोले प्रधानमंत्री मोदी- भारत ने अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन बनाया 

कॉप-28 में बोले प्रधानमंत्री मोदी- भारत ने अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन बनाया 

Share this:

Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, pm modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दुबई में कॉप-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत ने पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन का एक उदाहरण स्थापित किया है। भारत में वैश्विक आबादी का 17 प्रतिशत हिस्सा है। इसके बावजूद वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में भारत का योगदान 04 प्रतिशत से भी कम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की उन कुछ अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जो एनडीसी लक्ष्यों को पूरा करने की राह पर है। मोदी ने वैश्विक मंच से प्रो-प्लैनेट, प्रो-एक्टिव और सकारात्मक पहल ‘ग्रीन क्रेडिट इनिसिएटिव’ का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने 2028 में भारत में कॉप-33 की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा।

विश्व कल्याण के लिए सबके हितों की सुरक्षा जरूरी 

प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन की शुरुआत 140 करोड़ भारतीयों की ओर से अभिवादन के साथ की। उन्होंने क्लाइमेट जस्टिस, क्लाइमेट फाइनेंस और ग्रीन क्रेडिट जैसे विषयों को निरंतर समर्थन के लिए कॉप के नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘हम सभी के प्रयासों से यह विश्वास बढ़ा है कि विश्व कल्याण के लिए सबके हितों की सुरक्षा और सबकी भागीदारी आवश्यक है।’

हमारी हिस्सेदारी 04 प्रतिशत से भी कम

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच बेहतरीन संतुलन बनाते हुए दुनिया के सामने विकास का एक मॉडल पेश किया है। भारत में विश्व की 17 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद ग्लोबल कार्बन एमिशन में हमारी हिस्सेदारी 04 प्रतिशत से भी कम है। भारत विश्व की उन कुछ अर्थव्यवस्थाओं में यह एक है, जो एनडीसी लक्ष्य को पूरा करने की राह पर है। उत्सर्जन की तीव्रता सम्बन्धित लक्ष्यों को हमने 11 साल पहले ही हासिल कर लिया है। गैर जीवाश्म ईंधन लक्ष्य को भी निर्धारित समय से पहले ही हासिल कर चुके हैं।

उत्सर्जन की तीव्रता को 45 प्रतिशत घटाना है

मोदी ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2030 तक अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन की तीव्रता को 45 प्रतिशत घटाना है। हमने तय किया है कि गैर जीवाश्म ईंधन का शेयर बढ़ा कर 50 प्रतिशत करेंगे। भारत ने 2070 तक ‘नेट जीरो उत्सर्जन’ की ओर बढ़ने का फैसला किया है। जी-20 की अध्यक्षता के दौरान भारत ने सतत विकास पर व्यापक रूप से जोर दिया। वैकल्पिक ईंधन के लिए भारत ने ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग को बढ़ावा दिया है और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन लॉन्च किया है।

मैंने मिशन लाइफ का विजन आप सभी के सामने रखा

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ग्लासगो में मैंने मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) का विजन आप सभी के सामने रखा। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के एक अध्ययन में कहा गया है कि लाइफ मिशन के जरिये हम 2030 तक हर साल 02 बिलियन टन कार्बन उत्सर्जन कम कर सकते हैं। आज इस मंच से मैं एक और प्रो-प्लैनेट, प्रो-एक्टिव और सकारात्मक पहल ‘ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव’ का आह्वान कर रहा हूं। यह कार्बन क्रेडिट की व्यावसायिक मानसिकता से आगे बढ़ कर जन भागीदारी से कार्बन सिंक बनाने का अभियान है। ‘

भारत जलवायु परिवर्तन प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन प्रक्रिया के लिए संयुक्त रूपरेखा के प्रति प्रतिबद्ध है। इसलिए मैं आज इस मंच से 2028 में कॉप-33 समिट को भारत में होस्ट करने का प्रस्ताव भी रखता हूं। मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दियों की गलतियों को सुधारने के लिए हमारे पास अधिक समय नहीं बचा है। प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध उपयोग और दोहन के परिणाम हर किसी को विशेषकर ग्लोबल साउथ के निवासियों को भुगतने पड़ते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति और यूएन प्रमुख सहित अनेक वैश्विक नेताओं से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कॉप-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित अनेक वैश्विक नेताओं से मुलाकात की।

‘वैश्विक जलवायु कार्रवाई के लिए एक महत्त्वपूर्ण मंच

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘वैश्विक जलवायु कार्रवाई के लिए एक महत्त्वपूर्ण मंच, कॉप-28 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पर खुशी हुई। स्थायी भविष्य के लिए सार्थक संवाद और सहयोग में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं गर्मजोशी से किये गये स्वागत के लिए अपने भाई मोहम्मद बिन जायद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस को धन्यवाद देता हूं।’

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, उज्बेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति शौकत मिर्ज़ियोयेव, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और नीदरलैंड के प्रधान मंत्री मार्क रूटे से भी मुलाकात की।

Share this: