Global News, Britain, London, Ram Katha, British PM Participated, Said, Jai SriRam : ब्रिटेन में लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में मोरारी बाबू की राम कथा चल रही है। इंटरनेशनल मीडिया मिल रही खबर के अनुसार मंगलवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी रामकथा में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि वे PM नहीं, बल्कि एक हिंदू के तौर पर कथा में शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने ‘जय श्री राम’ का नारा भी लगाया।
‘मेरे लिए धर्म बहुत व्यक्तिगत’
ऋषि सुनक ने कहा- मेरे लिए धर्म बहुत व्यक्तिगत है। यह जीवन के हर पहलू में मुझे रास्ता दिखाता है। प्रधानमंत्री होना एक सम्मान की बात है, लेकिन यह कोई आसान काम नहीं है। यहां आपको कठिन फैसले लेने होते हैं। सुनक ने कहा- धर्म मुझे देश के लिए बेस्ट काम करने के लिए साहस और शक्ति देता है। राम हमेशा से मुझे प्रेरणा देते हैं। वे जीवन की चुनौतियों का साहस के साथ सामना करना, विनम्रता के साथ शासन करना और निस्वार्थ भाव से काम करना सिखाते हैं।
उन्होंने आगे कहा- मुझे हिंदू होने पर गर्व है और ब्रिटिश होने पर भी।